खास नक्षत्र में 24 जनवरी तक रहेंगे सूर्य, चार राशि के लोगों की सुधरेगी हालत
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन
Surya Nakshatra Parivartan january 2024 : ज्योतिष के मुताबिक, सौर मंडल के सभी ग्रह एक निश्चित अवधि पर किसी ना किसी राशि और नक्षत्र में भ्रमण करते रहते हैं, ग्रहों का यह गोचर ज्योतिष में बहुत महत्व रखता है। वहीं सूर्य आज 11 जनवरी 2024 को रात्रि 08:24 बजे उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं और वे यहां 24 जनवरी 2024 तक रहेंगे।
इसके बाद सूर्यदेव श्रवण नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। श्रवण नक्षत्र में सूर्य 24 जनवरी 2024 को 10:42 मिनट पर प्रवेश करेंगे। तो आइए जानते हैं इस दौरान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में भ्रमण करते हुए वे सभी राशि के जातकों को हानि-लाभ और सेहत आदि से प्रभावित करेंगे। तो आइए जानते हैं सूर्यदेव के इस गोचर से किन चार राशि के जातकों को होगा लाभ...
ये भी पढ़ें: तोता ने क्यों दिया था सीता माता को श्राप?
वृषभ राशि
सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर से वृषभ राशि के जातकों की की आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा ही साथ ही अगर आप लोग लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त हैं तो आपकी सेहत में भी सुधार होगा। लाभ के अवसर आपके हाथ लगेंगे। निवेश में अच्छा मुनाफा आपके हाथ लगेगा। विवादों से दूर रहें।
सिंह राशि
सूर्यदेव की कृपा से आपका फंसा हुआ पैसा आपको मिल सकता है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपके अधिकारियों की वजह से आपको लाभ हो सकता है। कारोबार वृद्धि की संभावना बन रही है। किसी मित्र से आपको लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें : इस साल सूर्य का पहला गोचर लाएगा प्रकृति में कई बदलाव
कन्या राशि
कोर्ट-कचहरी के मामलों में सूर्यदेव आपको सफलता दिलाएंगे। व्यवसाय उत्तम रहेगा। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। भाग्य अनुकूल रहेगा। सेहत में सुधार होगा। किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से बचें। धैर्य के साथ लोगों से अपना काम निकालें।
मकर राशि
सूर्य के इस गोचर से आपको इस दौरान कई प्रकार के लाभ होंगे। उपहार मिलने के योग बन सकते हैं। बेरोजगार लोगों को काम मिल सकता है। कोई बड़ा काम बन सकता है। दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी और सूर्यदेव की कृपा से आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.