Surya Nakshatra Gochar: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन का खास महत्व है। राशिचक्र के सभी 12 ग्रह और 27 नक्षत्र एक निश्चत समय अंतराल के लिए राशि परिवर्तन करते हैं। इस क्रम में सूर्य देव 31 अगस्त को रक्षा बंधन पर पूर्वा फाग्लुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वैसे तो सूर्य देव के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बंपर धन लाभ होगा। आइए जानते हैं कि सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों के लोग मालामाल होने वाले हैं।
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन के परिणाम स्वरूप इस राशि के जातकों को अचानक धन लाभ होगा। जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है। इसके अलावा इस दौरान बिजनेस में बंपर धन-लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा। वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी।
कर्क राशि
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन की अवधि में जो भी काम हाथ लेंगे, उससे आपको आर्थिक लाभ होगा। इसके साथ ही इस दौरान जो भी कार्य करेंगे, उसमें मनचाहा फल प्राप्त करेंगे। नौकरी में तरक्की का जबरदस्त योग है। बिजनेस में कई स्रोतों से धन लाभ हो सकता है। प्रॉपर्टी से लाभ हो सकता है। परिवार में खुशहाली का महौल रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।