Surya Grahan 2026: साल का पहला सूर्य ग्रहण फाल्गुन अमावस्या पर होगा. फाल्गुन अमावस्या 17 फरवरी 2026 को है. इस दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. मुख्य रूप से यह ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अर्जेंटीना और अंटार्कटिका में दिखेगा. हालांकि, इसका प्रभाव पूरी दुनिया पर होगा. भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. इस ज्योतिषीय घटना के प्रभाव से किन राशियों पर प्रभाव होगा चलिए जानते हैं.
सूर्य ग्रहण से इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
सिंह राशि
---विज्ञापन---
सिंह राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का असर पड़ सकता है. आपको जमीन या घर-मकान को बेचने और खरीदने से पहले से अच्छे से सोच-विचार कर लेना होगा. किसी निवेश को करने से पहले सोच लें. व्यापार करने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है. आप किसी समस्या में उलझ सकते हैं. अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें. किसी यात्रा पर जाने से बचें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Baba Vanga Predictions 2026: खतरनाक साबित हो सकती हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां, बन सकती हैं विनाश की वजह
मकर राशि
मकर राशि वालों को घर में किसी छोटी सी बात को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. विवाह के लिए रुकना पड़ सकता है. रिश्तों में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आप बीमार पड़ सकते हैं इससे बचने के लिए खानपान का ध्यान रखें. संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. खराब सेहत के कारण काम में परेशाानी हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के नौकरी करने वाले लोगों पर काम का बोझ बढ़ सकता है. नौकरी के कार्यभार के कारण परेशान हो सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें वरना आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. नया घर और नया वाहन खरीद सकते हैं. आपका लव पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.