Surya Gochar 2026: ग्रहों की चाल में परिवर्तन और गोचर करने से देश-दुनिया पर इसरा असर पड़ता है. राशियों के जीवन पर ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने से प्रभाव पड़ता है. अब नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को सूर्य ग्रह का नक्षत्र पद गोचर होगा. सूर्य ग्रह 1 जनवरी 2026, दिन गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर नक्षत्र पद गोचर करेंगे. सूर्य ग्रह पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर करेंगे. सूर्य के इस गोचर का राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. सूर्य के नक्षत्र पद गोचर से 4 राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे चलिए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
वृषभ राशि
सूर्य ग्रह के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के द्वितीय पद में गोचर करने से वृषभ राशि वालों को लाभ मिलेगा. आपके लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे. करियर में तरक्की करेंगे और अटका हुआ पैसा प्राप्त होगा. व्यापार में लाभ मिलेगा इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.
---विज्ञापन---
कर्क राशि
कर्क राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र पद गोचर लाभकारी होगा. कर्क राशि के लोगों को इससे शुभ परिणाम मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी मिल सकती है और सैलरी बढ़ सकती है. नए दोस्त बनेंगे और भाग्य का साथ मिलेगा. करियर को लेकर बड़ा फैसला लेने की हिम्मत आएगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - New Year 2026: जनवरी में कई ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, 5 दिनों में 4 बड़े ग्रहों का गोचर बदलेगा भाग्य
सिंह राशि
सूर्य ग्रह का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश करना सिंह राशि के लोगों को प्रभावित करेंगा. सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यापार में मुनाफा होगा. आप बड़े फैसले ले सकेंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपको अचानक से धनलाभ हो सकता है.
मीन राशि
मीन राशि के लिए सूर्य का नक्षत्र पद गोचर करना शुभ होगा. मीन राशि के लोगों को धनलाभ मिलेगा. आपकी इच्छा पूरी होगी और कोई अच्छी खबर मिल सकती है. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपके लिए समय अच्छा रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।