वृषभ राशि
शनि की राशि कुंभ से सूर्य देव निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे वृषभ राशि वाले लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेंगे। जो लोग नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं उनको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना हैं। आज आपको अचानक कारोबार में लाभ मिल सकता है। डबल का मुनाफा हो सकता है। सेहत संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।कन्या राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, कन्या राशि वाले लोगों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनके लिए यह गोचर लाभ दिला सकता है। कारोबार में बड़ी डील फाइनल की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। मार्च का महीना मौज-मस्ती के साथ बितेगा। अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।कुंभ राशि
गुरु की राशि मीन में सूर्य देव का गोचर बहुत शुभ साबित होगा। जिन लोगों के पुराने काम रुके हुए हैं वे पूरे होनें की संभावना है। अचानक करियर में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। जो लोग कारोबार कर रहे हैं वे काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा पर जा सकते हैं। यह भी पढ़ें- आज शनि और बुध कर चुके हैं नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों के जीवन में होगी हलचल यह भी पढ़ें- अंग्रेजी के पहले नाम के अक्षर से जान सकते हैं अपनी राशि, जानें प्रत्येक राशि का स्वभाव और स्वामी ग्रह यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद भगवान शिव इन 3 राशियों पर होंगे मेहरबान, मंगल देव बनाएंगे धनवान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय पर सलाह लें।