Surya Chandra Yuti 2025: ज्योतिष दृष्टि से दिवाली से पहले और बाद का समय कई मायनों में खास है क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का गोचर हो रहा है. साथ ही समय-समय पर युति बन रही है. द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में आज यानी 20 अक्टूबर को दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य और चंद्र ग्रह की युति बन रही है, जिसका शुभ प्रभाव आज से ही कुछ राशियों पर पड़ेगा. 17 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य ने तुला राशि में गोचर किया था, जिसके 4 दिन बाद 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर चंद्र देव भी तुला राशि में गोचर करेंगे. चंद्र देव तुला राशि में 23 अक्टूबर की रात तक रहेंगे. वहीं, सूर्य करीब एक महीने तक तुला राशि में रहने वाले हैं.
ऐसे में 21 अक्टूबर 2025 को तुला राशि में आत्मा, मान-सम्मान, पिता, शक्ति, नेतृत्व क्षमता, तेज और ऊर्जा के दाता सूर्य की मन, मानसिक स्थिति, सुख, वाणी और माता के प्रतिनिधित्व ग्रह चंद्र से युति बनेगी. चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के लिए दिवाली पर बनने वाली सूर्य-चंद्र की युति लाभदायक रहेगी.
---विज्ञापन---
मेष राशि
सूर्य-चंद्र की युति मेष राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगी. यदि किसी दोस्त से लड़ाई चल रही है तो वो खत्म होगी. साथ ही कामकाजी लोगों को खुद के वाहन का सुख मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उन्हें संतान का सुख मिल सकता है. इसके अलावा युवाओं के पराक्रम में वृद्धि होगी और वो बिना डरे अपने दिल की बातें रख पाएंगे. बुजुर्गों की सेहत में कुछ सुधार होगा, लेकिन उन्हें अपनी डाइट पर जरूरत से ज्यादा ध्यान देना होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 1 अक्टूबर का दिन 3 राशियों के लिए रहेगा खुशनुमा, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार
कर्क राशि
दिवाली के दौरान तुला राशि में सूर्य-चंद्र की युति बनना कर्क राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. यदि आपका कोई शत्रु आपको लंबे वक्त से परेशान कर रहा है तो उससे छुटकारा मिलने का समय आ गया है. साथ ही संपत्ति मिलने का योग आपकी जन्म कुंडली में बन रहा है. भाग्य के बलवान होने से अटके कामों को गति मिलेगी और आर्थिक पक्ष में स्थिरता आएगी. इसके अलावा घरवालों के साथ समय बिताएंगे और एक-दूसरे को जानने की कोशिश करेंगे.
तुला राशि
खुशियों के पर्व दिवाली के दौरान सूर्य-चंद्र की युति तुला राशि में बनेगी, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी. किसी करीबी दोस्त से बोलचाल बंद है तो फिर से बातचीत शुरू होगी. साथ ही आप दोनों के बीच निकटता बढ़ेगी. कामकाजी लोगों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अचानक किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है. सेहत भी इस दौरान बुजुर्गों की सही रहने वाली है.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.