Lucky Zodiac Signs: ग्रह गोचर केवल एक खगोलीय घटना नहीं है; यह व्यक्तिगत जीवन, करियर, धन, स्वास्थ्य और सामाजिक संबंधों पर गहरा प्रभाव डालता है. ग्रहों की स्थिति और उनका गोचर हमारे जीवन में नए अवसर, चुनौतियां और बदलाव लेकर आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बुधवार 17 दिसंबर, 2025 की देर शाम 08:55 पी एम बजे सूर्य और यम ग्रह एक-दूसरे से मात्र 36° की दूरी पर स्थित रहकर बेहद शुभ योग का निर्माण किया. इसे ज्योतिष शास्त्र में दशांक योग कहा गया है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि सूर्य-यम के दशांक योग के समय किए गए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यह योग करियर, धन, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करता है. यू तो इस योग का असर सभी राशियों पर रहेगा, लेकिन इससे 3 खास राशियों की नौकरी-बिजनेस में विशेष तरक्की होगी और उन्हें बड़ी सफलता के साथ अपार धन मिलने के योग बने हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Office Desk Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में करें छोटा-सा बदलाव, करियर में होगा कमाल; मिलेगी बड़ी सफलता
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय करियर और व्यवसाय में बेहद लाभकारी रहेगा. सूर्य-यम के दशांक योग से आपके कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा. नई जिम्मेदारियां मिलने के योग हैं. बिजनेस में पुराने निवेश और नए प्रोजेक्ट्स लाभदायक साबित होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक लाभ के अवसर बन सकते हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी काबिलियत की सराहना करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचकर चलें. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी और बच्चों से संबंधित मामलों में खुशखबरी मिल सकती है. यात्रा से लाभ और नए अवसर मिल सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से करियर और वित्तीय मामलों में फलदायी रहेगा. दशांक योग के कारण नौकरी में प्रमोशन या वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं. व्यापारियों को नए क्लाइंट्स और बड़े डील्स मिलने की संभावना है. धन का प्रवाह बढ़ेगा और बड़े निवेश लाभकारी साबित होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा और इज्जत में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन दिनचर्या और खान-पान का ध्यान रखें. परिवार में सामंजस्य बना रहेगा और पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. इस समय नए संपर्क और संबंध बनाने के लिए भी शुभ योग बन रहे हैं.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय अपार सफलता और वित्तीय लाभ लेकर आएगा. दशांक योग के प्रभाव से नौकरी में तरक्की के अवसर बनेंगे. व्यवसाय में तेजी आएगी और पुराने निवेश से लाभ होने की संभावना है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और लोग आपकी काबिलियत की सराहना करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक संतुलन बनाए रखना आवश्यक है. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी और बच्चों के मामलों में शुभ समाचार मिल सकते हैं. यात्रा से लाभ और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पुराने विवाद सुलझेंगे और नए संबंधों में सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Gangajal Rules: गंगाजल से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां कर सकती है घर की पॉजिटिविटी खत्म, रुक जाएगी बरकत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।