Surya Gochar 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को सूर्य देव के साथ-साथ ग्रहों का राजा भी माना गया है, जिन्होंने साल 2025 में अपना आखिरी गोचर कर लिया है. इस बार मान-सम्मान, माता, आत्मा, ऊर्जा, स्वास्थ्य और नेतृत्व क्षमता के दाता ग्रह 'सूर्य' ने पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर किया है, जिसके स्वामी प्रेम के दाता ग्रह 'शुक्र' हैं. ये गोचर 29 दिसंबर 2025 को सुबह 6 से सुबह 7 बजे के बीच हुआ है. अब 11 जनवरी 2026 को सुबह करीब 8 बजे तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेंगे. करीब 14 दिन बाद सूर्य पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से निकलकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में कदम रखेंगे. चलिए पंचांग के जरिए जानते हैं इस छोटी-सी अवधि में किन तीन राशियों को लाभ होने की संभावना है.
मिथुन राशि
सूर्य का ये गोचर मिथुन राशि वालों के जीवन में खुशियां लेकर आया है. उम्मीद है कि कामकाजी जातकों को 11 जनवरी 2026 तक किसी बड़े संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा कारोबार में नए साझेदार जुड़ेंगे. नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का दबाव कम रहेगा, जिस कारण कुछ समय आप नई चीजों को सीखने के लिए निकाल लेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Budh Gochar: इन 3 राशियों के सुकून भरे दिन हुए शुरू, 17 जनवरी 2026 तक बुध गोचर से मिलेगा शुभ फल
---विज्ञापन---
धनु राशि
सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव से धनु राशि के जातक 11 जनवरी 2026 तक खुश रहेंगे. आप अपने खर्चों को कम करने में सफल होंगे. इसके अलावा आर्थिक लाभ होने की भी कुछ संभावना बन रही है. परिचित व्यक्ति की मदद से नौकरीपेशा जातक किसी बड़े संकट से आसानी से निकल पाएंगे. लव लाइफ के मामले में ये 14 दिन विवाहित धनु राशि वालों के लिए यादगार साबित होंगे.
कुंभ राशि
मिथुन और धनु के अलावा कुंभ राशि वालों का भाग्य भी सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव से 11 जनवरी 2026 तक मजबूत रहेगा. बजट को ध्यान में रखते हुए खर्चा करने की कला आपके अंदर विकसित होगी. इस दौरान उम्रदराज जातकों को सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलने का योग है. विवाहित जातकों को प्रेमी के साथ रोमांटिक वक्त साझा करने के भरपूर मौके मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.