Venus Retrograde In 2026 Effect Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है. खासकर, शुक्र ग्रह की बदली चाल के कारण व्यक्ति के धन, संपत्ति, ऐश्वर्य, वैभव, आकर्षण, वैवाहिक जीवन के सुख, प्रेम और भोग-विलास आदि पर असर पड़ता है क्योंकि शुक्र इन सभी के दाता व स्वामी ग्रह हैं. वैसे तो अधिकतर बार शुक्र का राशि या नक्षत्र परिवर्तन होता है, लेकिन समय-समय पर वो वक्री चाल, मार्गी अवस्था, अस्त होना और उदय अवस्था में भी चाल चलते हैं. इनका उतना ही गहरा प्रभाव राशियों पर पड़ता है, जितना कि ग्रह गोचर का देखने को मिलता है.
पंचांग के मुताबिक, साल 2026 में कुल 42 दिन तक शुक्र ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे. 3 अक्टूबर 2026, वार शनिवार को दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट पर शुक्र ग्रह वक्री चाल चलना शुरू करेंगे, जो 14 नवंबर 2026 की सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक इस अवस्था में रहने वाले हैं. सुख-वैभव और धन-प्रेम के दाता शुक्र के वक्री होने का असर यूं तो सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों को लंबे समय तक और अधिक लाभ होगा. चलिए जानते हैं ये 3 राशियां कौन-सी हैं.
---विज्ञापन---
मिथुन राशि:
शुक्र ग्रह की वक्री चाल का असर मिथुन राशि वालों के जीवन के अधिकतर पहलुओं पर गहरा पड़ेगा. यदि आपका अपने जीवनसाथी या किसी खास दोस्त से झगड़ा चल रहा है तो मनमुटाव दूर होने की संभावना अधिक है. इसके अलावा आप अपनी सेहत पर ध्यान देंगे और वजन को कम करने का प्रयास करेंगे. इससे आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा और कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. उम्मीद है कि इन 42 दिन में आपको अपने खर्चों में कमी देखने को मिलेगी, जिस कारण बचत बढ़ेगी.
---विज्ञापन---
कन्या राशि:
कन्या राशि पर भी वक्री शुक्र का प्रभाव सकारात्मक हो सकता है. इस दौरान कामकाजी जीवन में समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी, बल्कि सहकर्मियों से तालमेल बेहतर होगा. इसके अलावा आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कुछ वक्त के लिए परेशान नहीं करेंगी. खासकर, पाचन तंत्र और स्किन संबंधी रोगों से मुक्ति मिलेगी. जो लोग समाज हित के लिए कार्य करते हैं, उनके काम को पहचान मिलेगी और रुतबा बढ़ेगा. उम्मीद है कि इन 42 दिन में आप किसी संपत्ति का सौदा पक्का कर सकते हैं, जिससे लंबे समय तक लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: 2026 के शुरू से पहले ये 3 राशियां होंगी मालामाल; बनेगी मंगल, सूर्य, शुक्र और बुध की महायुति
धनु राशि:
शुक्र ग्रह की वक्री चाल का असर धनु राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक पड़ेगा. उम्मीद है कि आपको किसी अज्ञात जगह से अपार धन की प्राप्ति होगी. इससे आर्थिक समस्या दूर होगी और बचत बढ़ेगी. इसके अलावा आप संपत्ति में निवेश करने का सही फैसला ले सकते हैं. हालांकि, रिश्तों में आई गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म नहीं होंगी, लेकिन कुछ राहत जरूर मिलेगी. आप अपने करीबियों के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का मन बना सकते हैं. युवा वर्ग अपनी पर्सनालिटी को निखारने के लिए तमाम प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.