Shukra Shani Shubh Yog: द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 6 दिसंबर, 2025 की शाम में 07:30 PM बजे से शुक्र और शनि एक बेहद शक्तिशाली, दुर्लभ और शुभ योग बना रहे हैं. यह एक कोणीय योग है, जिसे त्रिदशांक योग' कहते हैं. यह योग तब बनता है, जब किसी दो ग्रह ग्रहों के बीच 108° डिग्री का कोण बनता है. वेस्टर्न एस्ट्रोलॉजी में इस योग को ट्रिडेसाइल एस्पेक्ट (Tridecile Aspect) कहा गया है.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शुक्र-शनि का यह त्रिदशांक योग मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है. यही कारण है कि व्यक्ति के प्रयास जल्दी सफल होते हैं और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. यूं तो इस योग का सही राशियों पर व्यापक असर होगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह अति-लाभकारी समय हो सकता है. इन्हें धन लाभ के साथ हर काम में सफलता मिल सकती है? आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Financial Crisis in Life: किस उम्र में आएगा आर्थिक संकट? हथेली का ये निशान करता है खुलासा
---विज्ञापन---
वृषभ राशि
इस योग के दौरान वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. विशेष रूप से यदि कोई निवेश या वित्तीय निर्णय करने वाले हों — वो लाभप्रद साबित हो सकते हैं. साथ ही कार्यक्षेत्र में स्थिरता और आर्थिक मजबूती का अनुभव हो सकता है. व्यापारियों के लिए नए अवसर खुल सकते हैं और पुराने लेन‑देन में लाभ मिलेगा. परिवार में सुख‑शांति का माहौल बना रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें लेकिन सामान्य तौर पर ऊर्जा का स्तर उच्च रहेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए इस समय मानसिक स्पष्टता और निर्णय‑शक्ति में वृद्धि देखी जा सकती है. जो लोग पढ़ाई, लेखन, या रचनात्मक कार्य कर रहे हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा यदि यात्रा या स्थान‑परिवर्तन की योजना है तो वो भी लाभकारी साबित हो सकती है. संबंधों में आपसी समझ बढ़ेगी और पुराने मतभेद खत्म हो सकते हैं. निवेश के नए अवसर सामने आएंगे. यह समय आत्मविश्वास बढ़ाने और नए कौशल सीखने के लिए भी अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह योग करियर, प्रतिष्ठा या सामाजिक मान‑सम्मान में वृद्धि का संकेत दे सकता है. लंबे समय से जो मेहनत कर रहे थे, उसका फल मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है, या पुराना प्रयास सफलता की ओर बढ़ सकता है. व्यावसायिक साझेदारी और टीम वर्क में सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति ध्यान देना फायदेमंद रहेगा. इस समय यात्रा और नए प्रोजेक्ट शुरू करना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: कौन सा दोस्त बन जाता है दुश्मन? आचार्य चाणक्य की नीति से जानें उनकी पहचान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।