तुला राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, शुक्र का गोचर तुला राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ है। दरअसल शुक्र का यह गोचर तुला राशि से संबंधित जातकों के लिए लाभकारी भी है। शुक्र जब अपनी स्वराशि में प्रवेश करेंगे तो तुला राशि वालों का भाग्योदय होगा। शुक्र गोचर की अवधि में धन लाभ के कई योग बनेंगे। इस दौरान लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी।मेष राशि
शुक्र देव जब 30 नवंबर को अपनी चाल में बदलाव करेंगे तो मेष राशि वालों को भी विशेष लाभ मिलेगा। शुक्र-गोचर के शुभ प्रभाव से आर्थिक जीवन और लव लाइफ में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस दौरान बिजनेस मैन को भी विशेष लाभ मिलेगा। बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है।मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र का गोचर मिथुन राशि से संबंधित जातकों के लिए भी अत्यंत शुभ और लाभकारी है। शुक्र गोचर की अवधि में अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। शुक्र ग्रह की शुभता से करियर में भी कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें: सूर्य देव 3 राशियों पर हमेशा रहते हैं मेहरबान, आज और कल करेंगे यह काम तो संवर जाएगी किस्मतकर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का यह महत्वपूर्ण गोचर शुभ साबित होने वाला है। दरअसल शुक्र जब 30 नवंबर को राशि परिवर्तन करेंगे तो इस राशि वालों के जीवन में जबरदस्त सकारात्मक बदलाव आएगा। इस दौरान धन-आगम के कई योग बनेंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरी में व्यापार में खूब उन्नति करेंगे। हालांकि इस दौरान निवेश बहुत सोच-समझकर करना होगा।वृश्चिक राशि
शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि वालों के वैवाहिक जीवन पर खास सकारात्मक असर डालेगा। इस दौरान इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी। इसके साथ ही जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें खूब मुनाफा प्राप्त होगा। इसके अलावा कुंडली में शुक्र के शुभ प्रभाव से नौकरी में भी पदोन्नति संभव है। शुक्र गोचर की पूरी अवधि में सुख के कई साधन प्राप्त होंगे। दैनिक आमदनी में इजाफा होगा। जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ का योग है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।