Shukra Gochar 2024: शुक्र ग्रह को ज्योतिष में विशेष स्थान प्राप्त है, जो धन, वैभव और सुख के दाता हैं। माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है, उन्हें जीवन का हर सुख मिलता है। खासतौर पर उन्हें पैसों की कमी और बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, जब-जब शुक्र गोचर करते हैं, तो उसके कारण 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 2 दिसंबर 2024, दिन सोमवार को दोपहर 12:05 मिनट पर शुक्र ने मकर राशि में गोचर किया है। मकर राशि में शुक्र देव 28 दिसंबर 2024, दिन शनिवार को देर रात 11:48 मिनट तक मौजूद रहेंगे। इन 26 दिनों के दौरान कुछ राशियों के जातकों के ऊपर शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। चलिए जानते हैं वो अनलकी राशियां कौन-कौन सी हैं, जिनके जातकों के लिए शुक्र गोचर शुभ नहीं रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के ऊपर शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। नौकरीपेशा जातकों की बॉस से अनबन हो सकती है, जिसके बाद वो आपको जॉब से भी निकाल सकते हैं। शादीशुदा कपल के बीच मतभेद होने की संभावना है, जिसके कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। कारोबारियों को धन हानि हो सकती है। निवेश करने से भी नुकसान हो सकता है। उम्रदराज जातकों की सेहत आने वाले 26 दिनों तक कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें- Monthly Horoscope 2024: निवेश के लिहाज से 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर माह? जानें मासिक राशिफल
वृश्चिक राशि
आज से आने वाले 26 दिन वृश्चिक राशि के जातकों के हित में नहीं रहेंगे। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के रिश्ते में पहले से ज्यादा परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। कारोबारियों को दिसंबर में पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। जो लोग जॉब करते हैं, उनके आय के स्रोतों में कमी आने की संभावना है। उम्रदराज जातकों को जोड़ों का दर्द एक बार फिर परेशान कर सकता है।
मीन राशि
शुक्र गोचर के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मीन राशि के जातकों को होने वाली है। एक तरफ जहां परिवारवालों के बीच मतभेद उत्पन्न होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ पैसों की कमी का भी इस राशि के लोगों को सामना करना पड़ेगा। 30 से अधिक उम्र के लोगों की सेहत बदलते मौसम में खराब हो सकती है। जिन लोगों की शादी को लंबा वक्त हो गया है, उनके रिश्ते में दरार आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Moon Transit: दिसंबर में 3 राशियों पर होगी पैसों की बौछार! बुध के नक्षत्र में चंद्र ने किया गोचरडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.