दैत्य गुरु शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन
वैदिक शास्त्र के अनुसार, दैत्य गुरु शुक्र 4 दिन बाद यानी 9 फरवरी दिन शुक्रवार को 12 बजकर 17 मिनट पर अपना नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। बता दें कि वर्तमान समय में शुक्र देव पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में विराजमान हैं और 9 फरवरी को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। दैत्य गुरु शुक्र के इस गोचर से 12 राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन 2 राशियां ऐसी हैं जिन्हें खास लाभ होने वाला है। आइए उन 2 राशियों के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- आज से अगले एक हफ्ते तक मेष से लेकर मीन राशि वाले लोग काटेंगे चांदीमिथुन राशि
दैत्य गुरु शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। गोचर के बाद जातक को समाज में मान-सम्मान के साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। साथ ही ऐशो-आराम का जीवन यापन करेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आय में जबरदस्त वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। सीनियर का भरपूर साथ मिलेगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा।कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन बेहद लाभदायक रहने वाला है। जो जातक विदेश जातक पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं उनकी मनोकामना बहुत जल्द पूरी हो सकती है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। बता दें कि शुक्र ग्रह के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करने से जातक को लाभ प्राप्त होगा। यह भी पढ़ें- नाभि का आकार देखकर जान सकते हैं लोगों का भाग्य, कम उम्र में बन जाते हैं धनवान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।