2026 Lucky Zodiac Sign: पंचांग के मुताबिक, 21 जनवरी 2026 को सुबह 3 बजे के आसपास धन-प्रेम के दाता 'शुक्र' ग्रह श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे, जिसके बाद 23 जनवरी को सुबह करीब 10:30 पर ग्रहों के राजकुमार 'बुध' ग्रह का भी श्रवण नक्षत्र में गोचर होगा. बुध गोचर के अगले दिन ग्रहों के राजा 'सूर्य' ग्रह का भी सुबह 11 बजे के आसपास श्रवण नक्षत्र में प्रवेश होगा. वहीं, अंत में 29 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे के आसपास ग्रहों के सेनापति 'मंगल' ग्रह का श्रवण नक्षत्र में गोचर होगा.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस महत्वपूर्ण खगोलीय घटना का असर सभी राशियों के जीवन के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर पड़ेगा, लेकिन केवल 3 राशियों को सबसे पहले और लंबे वक्त तक लाभ होगा. चलिए जानते हैं उन्हीं तीन लकी राशियों के जनवरी माह के राशिफल के बारे में.
---विज्ञापन---
इन 3 राशियों के लिए लकी रहेगा जनवरी का महीना
मेष राशि:
साल 2026 की शुरुआत नए संकल्पों के साथ होगी, जिन्हें आप जल्द ही पूरा कर लेंगे. कामकाजी जातक लाभदायी योजना में निवेश करेंगे, जिससे लंबे समय तक मुनाफा होगा. विवाहित जातक सोच-समझकर किए गए वादे को पूरा करने में सफल होंगे. युवाओं को दोस्तों के साथ लंबी अवधि की यात्रा का आनंद मिलेगा. इसके अलावा लक्ष्य प्राप्ति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? जानें बौद्ध-जैन से लेकर ईसाई धर्म से जुड़ी मान्यताएं
तुला राशि:
वाणी पर नियंत्रण रखने से विवाहित जातकों को अपने रिश्तों में सुधार देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ रहने से कामकाजी लोगों का मानसिक तनाव कम होगा. छात्र वर्ग उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने का फैसला कर सकते हैं. मित्रों के सहयोग से नौकरीपेशा जातकों के काम बनते चले जाएंगे. इसके अलावा इस दौरान बचत में भी वृद्धि होने की संभावना है.
कुंभ राशि:
लंबे समय के संघर्ष के बाद युवाओं को लक्ष्य की प्राप्ति होगी, जबकि नए संपर्क कारोबारियों के भाग्योदय में सहायक रहेंगे. विवाहित जातकों का जीवनसाथी और घरवालों से विचारों का टकराव नहीं होगा, बल्कि रिश्ते में अच्छा-खास सुधार देखने को मिलेगा. संपत्ति को लेकर कोर्ट में यदि कोई केस चल रहा है तो मामले का फैसला आपके हित में आ सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.