किस राशि पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर
ज्योतिषियों के अनुसार, कुंभ राशि में शनि देव के विराजमान रहने से कुंभ राशि, मीन राशि और मकर राशि पर शनि की टेढ़ी नजर रहने वाली है। बता दें इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या रहेगी। बता दें कि आने वाले 10 महीने तक इन राशियों को संभलकर रहना होगा। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या इन 5 राशियों को परेशान कर सकती हैं। साथ ही जीवन में कई तरह की समस्याएं भी ला सकती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, जब शनि की चाल खराब होती हैं तो लोगों के करियर, आर्थिक और लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आने लगता है। साथ ही बुरे समय का सामना करना पड़ता है।साढ़ेसाती और ढैय्या से बचने के उपाय
बता दें कि जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या हैं उनका प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें शनिवार के दिन काले तिल का दान करना चाहिए। साथ ही शनिवार के दिन हनुमान जी उपासना भी कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही ओम शं शनिश्चराय नम: मंत्र का 108 बार जाप करने से शनि का प्रकोप कम होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन काले उड़द की दाल, सरसों का तेल और काले रंग के वस्त्र का दान करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। आप इन सभी उपायों को अपनाकर साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पा सकते हैं। यह भी पढ़ें- इन भाग्यशाली राशियों पर हमेशा होती है मां लक्ष्मी की कृपा, कभी नहीं होती है धन-दौलत की कमी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।