भाद्रपद नक्षत्र में शनि गोचर का पॉजिटिव असर
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के जीवन पर भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में शनि गोचर का असर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। कारोबार में सोच-विचार कर लिए गए निर्णय से कामकाज में फायदा होगा, धन लाभ के मार्जिन में उछाल आने की संभावना है। पुराने बिके हुए माल की भारी रकम आने से राहत की सांस लेंगे। किसी को दिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है। पार्टनर की हेल्प से काम-धंधे का विस्तार संभव है। नौकरीपेशा जातकों की आमदनी बढ़ेगी। अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा। काम का बोझ कम होने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलगी, फैमिली लाइफ में खुशियां बढ़ेंगी। लव लाइफ रोमांचक रहेगी।तुला राशि
भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में शनि गोचर से तुला राशि के जातकों के जीवन पर लाभकारी असर हो सकता है। कारोबारी की समस्याएं सुलझने के योग बन रहे हैं। क्वालिटी और विज्ञापन के उपायों पर जोर देने से धन लाभ में वृद्धि होगी। कोई नई सरकारी डील मिल सकती है। अच्छे स्टाफ की रिक्रूटमेंट होने से व्यापार में लाभ होगा। स्टूडेंट्स जातकों को टीचर और सीनियर से उनके प्रोजेक्ट में हेल्प मिलेगा। स्कॉलरशिप मिलने से धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी। इन्फेक्शन से हुई बीमारी से छुटकारा मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा। लाइफ पार्टनर की मदद से जीवन में खुशियां बढ़ेंगी।मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में शनि गोचर से अनेक फायदे होंगे। व्यापार संबंधी बाधाएं दूर होने के योग बन रहे हैं। कोई बड़ी कारोबारी डील मिलने से धन संकट दूर होने में मदद मिलगी। व्यापार के विस्तार से भविष्य में लाभ होने की संभावना है। धन की बचत के प्रयास में सफलता मिलगी, जो बैंक स्टेटमेंट में दिखेगा। नौकरीपेशा जातकों की इनकम में उल्लेखनीय इजाफा होने के योग हैं। आप अपना मकान या फ्लैट खरीद सकते हैं। पारिवारिक खुशियों में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स जातकों को एजुकेशनल टूर पर जाने का अवसर मिलेगा। सेहत संबंधी परेशानियां खत्म होंगी। ये भी पढ़ें: अर्जुन के बेटे इरावन के लिए श्रीकृष्ण ने क्यों लिया मोहिनी रूप, निभाया पत्नी का फर्ज…जानें पूरी कहानी ये भी पढ़ें: Numerology: इन 4 तारीखों को जन्मे व्यक्ति होते हैं विश्वास के पक्के, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।