करियर राशिफल
करियर राशिफल के मुताबिक, 2024 वृश्चिक राशि के लिए खास है। दरअसल नया साल कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। कठिन परिश्रम की बदौलत आपको बहुत कुछ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा वालों के लिए नए साल में खुशखबरी मिलेगी। जॉब के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। नए साल में अगर नौकरी बदलना चाहेंगे तो इसके लिए शुभ समय अगस्त से अक्टूबर के बीच रहेगा। शनि देव की कृपा से इस दौरान आपको अच्छी नौकरी मिलेगी। इससे पहले अप्रैल के महीने में नौकरी में प्रमोशन का चांस बनेगा। छात्रों को इस समय सरकारी नौकरी मिल सकती है। अगस्त में भी नौकरी के लिए अच्छे संयोग बनेंगे।लव लाइफ
लव लाइफ के लिए मार्च का महीना शुभ रहेगा। मार्च में पार्टनर से नजदीकियां बढ़ेंगी। हालांकि अप्रैल से जून के बीच रिश्ते को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। हालांकि यह कुछ समय तक ही रहेगा। अगस्त से लेकर सितंबर के बीच पार्टनर के साथ आपसी संबंध मजबूत होंगे। अक्टूबर से दिसंबर तक लव लाइफ में खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त करेंगे।आर्थिक जीवन
राशिफल 2024 के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों का आर्थिक जीवन खास रहने वाला है। नए साल में आर्थिक लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे। विशेष तौर पर मार्च, अगस्त और नवंबर का महीना आर्थिक लाभ के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। इस दौरान निवेश से भी धन लाभ का योग बनेगा। वहीं आपको जनवरी और मई में आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। या आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा जून-जुलाई और अगस्त-अक्टूबर के बीच आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। सरकारी विभाग में काम करने वालों के लिए जनवरी, अप्रैल, अगस्त और सितंबर का महीना शुभ रहेगा।वैवाहिक जीवन
राशिफल 2024 के मुताबिक वृश्चिक राशि वालों का वैवाहिक जीवन नए साल में कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। मई-जुलाई और अक्टूबर के बीच जीवनसाथी की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। इस दौरान आपको पार्टनर के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखना होगा। दरअसल यही आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा। मार्च-अप्रैल में शादीशुदा जिंदगी में तनाव महसूस कर सकते हैं। अविवाहित जातकों को साल मार्च से मई के बीच प्रस्ताव आएगा। हालांकि साल के अंत में शादी का योग बनेगा।सेहत
नए साल में सेहत को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। फरवरी-मार्च में किसी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। अगस्त-अक्टूबर में सेहत से जुड़ी परेशानियां होंगी। इस बीच हो सकता है कि खून से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़े। यह भी पढ़ें: 2024 तुला राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें2024 में क्या उपाय करें
- गुरुवार को गाय की सेवा करें।
- बृहस्पतिवार को ब्राह्मणों या छात्रों के बीच कॉपी-कलम बांटें।
- नए साल में मां दुर्गा की उपासना लाभकारी रहेगी। इसके अलावा शुक्रवार को मां दुर्गा को खीर का भोग लगाएं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।