मिथुन राशि
वैदिक ज्यतोषि शास्त्र के अनुसार, शूल और खप्पर योग के बनने से मिथुन राशि के लोगों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। ज्योतिषियों के अनुसार, मिथुन राशि में मृत्यु स्थान पर मंगल, शुक्र, बुध और सूर्य ग्रह आ रहे हैं। साथ ही मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह और संतान के स्वामी मृत्यु स्थान में हैं। ऐसे में मिथुन राशि के लोगों को यात्रा करने से बचना होगा। साथ ही अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा। बता दें कि इन योगों के बनने से धन की हानि हो सकती है। साथ ही किसी बात को लेकर तनाव भी हो सकता है। यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी के दिन करें राशि अनुसार ये खास उपाय, मां सरस्वती पूरी करेंगी मनोकामनासिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए शूल और खप्पर योग कई मामलों में मुश्किले बढ़ा सकती हैं। बता दें कि सिंह राशि में बुध कर्ज के स्थान पर है। कर्ज स्थान पर होने से दरिद्र योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में जातक को आर्थिक हानि हो सकती है। साथ ही कर्ज से परेशानी बढ़ सकती है। स्वास्थ्य में दिक्कत आ सकती है।वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह दोनों योग बहुत ही नुकसानदायक रहेगा। बता दें कि इस योग के बनने से जातक को तनाव रह सकता है। साथ ही परिजनों से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। बता दें आपका दिया हुआ उधार पैसा फंस सकता है। वैवाहिक जीवन में पत्नी के साथ मनमुटाव हो सकता है। यह भी पढ़ें- कन्या राशि में एक साल तक रहेंगे केतु ग्रह, इन राशियों को दिलाएंगे धन-लाभडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---