Sawan Last Somwar 2023: वैसे तो पवित्र सावन मास का समापन 31 अगस्तो को होगा, लेकिन आज यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। इस पावन अवसर पर भक्त शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार पर शिवजी की विशेष पूजा-अर्चना करने से जीवन हमेशा खुशहाल रहता है। साथ ही भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आज आप द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र का पाठ करेंगे तो शिवजी की कृपा से पूरे साल सपरिवार खुशहाल रहेंगे। आइए जानते हैं सावन सोमवार पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र के बारे में।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।