Sawan Somvar 2023: शिव जी के सबसे प्रिय महीने सावन का आज पहला सोमवार है। इस मौके पर देशभर के शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ लगी है। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकरों से गूंज रहे हैं।
सभी शिव भक्त अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद इस साल भारी तादाद में भक्त शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। भक्तों का उत्साह का अंदाजा मंदिरों के बाहर लगी लंबी लाइन से लगाया जा सकता है।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई।
सावन के पहले सोमवार के मौके पर सुबह से ही महाकाल के दरवार में भक्तों की भीड़ लगी है।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भारी तादाद भक्तों ने चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर गोरखपुर के झारखंडी शिव मंदिर में भी शिव भक्तों की भीड़ लगी है और लोग अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने कानपुर के नागेश्वर शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भारी तादाद में शिव भक्त पहुंच रहे हैं।
सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर भक्तों ने हरिद्वार के दक्ष प्रजापति शिव मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों पहुंच रहे हैं।
सावन के पहले सोमवार के मौके पर मेरठ के औघड़नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ लगी है।
शिव पुराण के मुताबिक श्रावण का महीना भगवान शिव का मास हैं। मान्यता के मुताबिक पूरे श्रावण मास में महादेव की सच्चे मन से पूजा करने से जातक सारे कष्ट व पाप दूर हो जाते है।
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal, 10 July 2023 : सावन के पहले सोमवार पर मेष, मिथुन समेत इनको मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपना आज का राशिफल
मान्यता है कि जो भक्त पूरे श्रवण मास में सच्चे मन से शिव जी का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करता है उस पर भगवान आशुतोष की विशेष कृपा होती है। सावन महीने में दूध, दही, शहर, चीनी व घी से निर्मित पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करने की मान्यता है।