Saptahik Rashifal (12 to 18 Sept) : आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में तमाम लोगों में मन में सवाल उठना लाजमी है कि यह सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है। लोगों के मन में ये जिज्ञासा भी होती है कि ये सप्ताह उनके लिए शुभ रहेगा, सामान्य रहेगा या फिर खराब।
इस सप्ताह में गोचर ग्रहों में राहु मेष राशि में मंगल वृष राशि में शुक्र तथा सूर्य सिंह राशि में बुध कन्या राशि में केतु तुला राशि में शनि मकर राशि में तथा बृहस्पति मीन राशि में चलित रहेंगे। सूर्य उत्तर फाल्गुन नक्षत्र में चलेगा। 12 सितंबर को नेपच्यून ग्रह कुंभ राशि में वक्री होगा तथा 13 सितंबर को सूर्य उत्तर फाल्गुन नक्षत्र में प्रवेश करेगा 16 सितंबर को बुध पश्चिम में अस्त होगा तो 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा। श्राद्ध पक्ष तथा शरद ऋतु है प्रकाश सूर्य दक्षिणायन है ।
अभी पढ़ें – इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, यहां जानें- तिथि, कलश स्थापना समय समेत तमाम जानकारी
दरअसल, ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। यहां आप अपनी राशि के अनुसार अपना सप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) जान सकते हैं और बताए गए सुझावों को अपनाकर अपने इस सप्ताह को खास बना सकते हैं।
इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार और प्रेम जीवन। इस सप्ताह किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार, हर वर्ग के लिए और हर राशि वालों के लिए ज्योतिष शोधकर्ता डॉ. एम एस लालपुरिया विस्तार से सप्ताहिक राशिफल (
Saptahik Rashifal: (12 to 18 Sept) लेकर आए हैं।
ये सप्ताह विभिन्न राशि के जातकों के लिए किस तरह का होने वाला है, आइये जानते हैं...
मेष (Aries) लग्न राशिः
मेष लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। विनियोग तथा प्रतिभूति से इन्हें लाभ नहीं होगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में सप्ताह के अंत में सफल हो जाएंगे। जातक का दांपत्य जीवन अच्छा नहीं चलेगा । तलाकशुदा जीवनसाथी के साथ भी खटपट होगी अच्छे संबंधों का अभाव रहेगा । जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृष (Taurus) लग्न राशिः
वृष लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा लेकिन एकदम से अचानक झटका लग सकता है। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूति से लाभ होगा। जातक की संतान को भर्ती की परीक्षा में सफलता हासिल होगी तथा जातक का खर्चा बढ़ेगा। जातक के ननिहाल में कोई घटना घटित हो सकती है। जातक का स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। प्यार तथा रोमांस में बाधा रहेगी।
मिथुन (Gemini) लग्न राशिः
मिथुन लग्न वाले जातकों को व्यापार तथा व्यवसाय में सफलता मिलेगी। उनका व्यापार बढ़ेगा तथा लाभ भी होगा। साझेदारी विषय में भी फायदा होगा तथा विनियोग और प्रतिभूतियों में भी लाभ कम होगा। जातक अथवा उसकी संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी बाधा बनी रहेगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा जातक के दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
कर्क (Cancer) लग्न राशिः
कर्क लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अधिक अच्छा नहीं चलेगा ।व्यापार में कई तरह की परेशानियां आएंगी तथा लाभ कम होगा। मित्रगण भी सहायता नहीं करेंगे तथा प्रतिस्पर्धी व्यापारी भी परिस्थिति का फायदा उठाएंगे।। जातक अथवा संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी। जबकि प्यार तथा रोमांस में धोखा होगा। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ होगा।
सिंह (Leo) लग्न राशिः
सिंह लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय सामान्य चलेगा लाभ की जगह हानि होने की संभावना अधिक रहेगी। जातक को उसका भाग्य भी साथ नहीं देगा। भाग्य के कारण कांटेक्ट नहीं मिलेगा। जो जातक सेवा में है उनको सेवा से लाभ होगा। अधिकारी में प्रमोशन हो सकता है। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार तथा रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
कन्या (Virgo) लग्न राशिः
कन्या लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। इन जातकों का स्मार्ट साझेदारी विषय में भी फायदा होगा। इतना भी नहीं और विनियोग तथा प्रतिभूतियोंसे भी लाभ होगा। जातक की संतान को परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस समस्या नहीं रहेगी तथा जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा।
तुला (Libra) लग्न राशिः
तुला लग्न वाले जातकों का व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा तो ताला भी होगा तथा इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ होगा। यह जातक आरामदायक वस्तुओं पर खर्चा करेंगे। संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं है तथा इनका स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio) लग्न राशिः
वृश्चिक लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ होगा। विनियोग तथा प्रतिभूतियों से भी लाभ होगा। भाई बंधुओं में आपस में प्रेम का भाव रहेगा मनमुटाव कम हो जाएगा। जातक को दांपत्य जीवन में भी झगड़े का सामना करना पड़ सकता है। जातक के शत्रु नुकसान करने का प्रयास करेंगे। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार और रोमांस में भी समस्या रहेगी। जातक का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
धनु (Sagittarius) लग्न राशिः
धनु लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ के स्थान पर हानि होने की अधिक संभावना रहेगी। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगी तथा प्यार तथा रोमांस में समस्या अथवा बाधा बनी रहेगी । जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जो जातक सेवा में उनको सेवा के दौरान पद की प्राप्ति होगी।
मकर (Capricorn) लग्न राशिः
मकर लग्न के जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा नहीं चलेगा और नहीं लाभ होगा। इन जातकों को तथा प्रतिभूति से भी झटका लगेगा। घर में थोड़ी अशांति रहेगी तथा संतान को परीक्षा में सफलता मिलेगी। जातक की संतान एक तरफा प्यार के चक्कर में फस जाएगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
अभी पढ़ें – संकष्टी चतुर्थी पर आज करें ये उपाय, मुश्किलों से मिलेगा छुटकारा, आर्थिक परेशानी भी दूर होगा
कुम्भ (Aquarius) लग्न राशिः
कुंभ लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा लाभ भी होगा। इन जातकों को विनियोग तथा प्रतिभूतियों से लाभ की जगह हानि होने की संभावना रहेगी। इनका साहस बढ़ेगा तथा इनकी शत्रु का विनाश होगा। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी और प्यार और रोमांस में कोई समस्या नहीं होगी। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces) लग्न राशिः
मीन लग्न वाले जातकों का व्यापार तथा व्यवसाय अच्छा चलेगा तो फायदा भी होगा। इन को विनियोग प्रताप प्रतिभूतियों से लाभ नहीं होगा नुकसान अथवा हानि होने के ज्यादा अवसर होंगे। जातक की संतान को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता होगी जबकि प्यार तथा रोमांस में कोई अधिक समस्या नहीं होगी। आपस में प्रेम भाव तथा घर में शांति रहेगी। जातक को वाहन इत्यादि सावधानी से चलाना चाहिए कई शारीरिक कष्ट हो सकता है। जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें