Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में हाथ के अंगूठे को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. केवल हथेली ही नहीं, बल्कि अंगूठे की बनावट, मोटाई, लंबाई और लचीलापन भी व्यक्ति के स्वभाव को दर्शाते हैं. अंगूठा यह संकेत देता है कि व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करेगा या नहीं, धनवान बनेगा या नहीं, पढ़ाई में तेज होगा, जिद्दी या झगड़ालू स्वभाव का होगा, मिलनसार होगा या फिर रोमांटिक प्रवृत्ति का होगा.
अंगूठा और इच्छाशक्ति
अंगूठा सीधे तौर पर व्यक्ति की इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से जुडा होता है. मजबूत और संतुलित अंगूठा यह बताता है कि व्यक्ति अपने निर्णयों पर डटा रहता है. कमजोर या छोटा अंगूठा आत्मविश्वास की कमी और अस्थिर सोच का संकेत देता है.
---विज्ञापन---
मोटा और चौडा अंगूठा
मोटा और चौडा अंगूठा तेज स्वभाव और मजबूत सोच को दर्शाता है. ऐसे व्यक्ति अपने फैसलों पर अडिग रहते हैं. इनमें व्यापारिक समझ अच्छी होती है और धन कमाने की क्षमता भी मजबूत रहती है. गुस्सा जल्दी आता है, इसलिए झगड़ालू स्वभाव भी दिखाई देता है. इसके बावजूद ऐसे लोग अपने परिवार और जीवनसाथी की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाते हैं.
---विज्ञापन---
पतला और लंबा अंगूठा
पतला और लंबा अंगूठा बुद्धिमत्ता और साहस का प्रतीक माना जाता है. ऐसे व्यक्ति पढ़ाई में तेज होते हैं और मेहनत से पीछे नहीं हटते. संघर्षों से डरते नहीं हैं और लक्ष्य पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं. इनमें रोमांटिक सोच और गहरी कल्पनाशक्ति भी पाई जाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: मूर्ख बनना भी है एक कला, चाणक्य नीति से जानें इसका असली मतलब
सीधा अंगूठा
सीधा अंगूठा अनुशासन और तर्क शक्ति को दर्शाता है. ऐसे लोग भावनाओं की बजाय तथ्यों के आधार पर निर्णय लेते हैं. इनमें नेतृत्व की क्षमता होती है और जीवन में सफलता पाने की स्पष्ट योजना होती है. ये कम लोगों को अपने करीब आने देते हैं, लेकिन जिनसे जुडते हैं, उनसे ईमानदारी निभाते हैं.
लचीला या पीछे की ओर मुडा अंगूठा
लचीला या पीछे की ओर मुडने वाला अंगूठा मिलनसार और समझदार स्वभाव का संकेत देता है. ऐसे व्यक्ति हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं. इनमें रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति प्रबल होती है. समाज में जल्दी घुल-मिल जाते हैं और रोमांटिक प्रवृत्ति भी दिखाई देती है. हालांकि, कभी-कभी ये निर्णय लेने में देर भी कर देते हैं.
छोटा अंगूठा
छोटा अंगूठा आत्मविश्वास की कमी और भीतर के डर को दर्शाता है. ऐसे व्यक्ति दूसरों पर जल्दी भरोसा नहीं करते हैं. छोटी छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं. इसके बावजूद इनमें रचनात्मक प्रतिभा और नए विचारों की कमी नहीं होती है.
अंगूठे के पोर और जीवन के संकेत
अंगूठे का पहला पोर लंबा हो तो यह प्रबल इच्छाशक्ति का संकेत देता है. दूसरा पोर बडा हो तो व्यक्ति तर्क और वाद विवाद में रुचि रखता है. अंगूठे का ऊपरी हिस्सा मोटा हो तो व्यक्ति अपने फायदे और लक्ष्यों पर ध्यान देता है. ऐसे लोग धन, सफलता और आर्थिक मामलों में समझदार माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: असफल और निराश इंसान को फिर से जीना सिखा देती हैं नीम करोली बाबा की ये शिक्षाएं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।