TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

श्रीराम ने ‘ब्रह्म हत्या’ दोष से मुक्ति के लिए यहां की थी पूजा, पढ़ें रोचक कथा

Rameshwaram: जब प्रभु श्रीराम ने ब्रह्म हत्या दोष से छुटकारा पाने के लिए शिवलिंग की पूजा की थी। बेहद दिलचस्प है शिवलिंग की स्थापना की कथा।

Rameshwaram Mandir Importance: भगवान शिव को देवाधिदेव कहा गया है। देवताओं के देवता कहे जाने वाले भगवान शिव प्रथम पूज्य गणपति के पिता हैं। कहते हैं कि भगवान शिव को प्रसन्न करके व्यक्ति हर संभव सुख प्राप्त कर सकता है। भोलोपन स्वभाव के कारण ही शिव जी भक्त द्वारा अर्पित एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीराम ने भी एक समय 'ब्रह्म हत्या' दोष से मुक्ति पाने के लिए शिवजी की उपासना की थी। पौराणिक कथा के अनुसार जानते हैं कि भगवान श्री राम ने रावण का वध करने के बाद किस स्थान पर ब्रह्म हत्या दोष से छुटकारा पाने के लिए देवाधिदेव महादेव की उपसना की थी। साथ ही उसका धार्मिक और पौराणिक महत्व-इतिहास क्या है?

12 ज्योतिर्लिंग में से एक

पौराणिक रामनाथस्वामी मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह शिव मंदिर खास वास्तु कला के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा इस मंदिर खास धार्मिक महत्व भी है। इतना ही नहीं, रामेश्वरम् मंदिर द्वादश (12) ज्योतिर्लिंग में से एक है।

रामेश्वरम् मंदिर कहां स्थित है?

रामेश्वरम् या रामनाथस्वामी मंदिर तमिलनाडु में एक द्वीप पर स्थित है। कहा जाता है कि इस शिव मंदिर में पूजा करने के भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यही वजह है कि यहां दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

रामेश्वरम् मंदिर का इतिहास क्या है?

रामेश्वरम् मंदिर का इतिहास बेहद पुराना है। मान्यता है कि रावण का वध करने के बाद प्रभु श्रीराम जब अयोध्या लौट रहे थे, वे रामेश्वरम् में शिवजी की पूजा-अर्चना की थी। पौराणिक मान्यता है कि श्रीराम ने ब्रह्म हत्या दोष से मुक्ति पाने के लिए यहां शिवलिंग की पूजा की थी। पौराणिक कथा के मुताबिक, शिवजी की पूजा करने के लिए प्रभु श्रीराम ने भक्त हनुमान से शिवलिंग लाने को कहा। हनुमान जी समय पर शिवलिंग लेकर नहीं पहुंचे तो माता सीता ने बालू (रेत की मिट्टी) से शिवलिंग का निर्माण कर लिया। रामेश्वरम् में रेत से शिवलिंग बनने की परंपरा आज भी है।

मंदिर में दो शिवलिंग हैं स्थापित

रामनाथ स्वामी मंदिर में दो शिवलिंग स्थापित हैं। जिसके नाम विश्वलिंगम् और रामलिंगम है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, 'रामलिंगम्' माता सीता के द्वारा निर्माण किया गया। जबकि 'विश्वलिंगम्' शिवलिंग को हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम के कहने पर कैलाश पर्वत से लाया था। मान्यतानुसार, कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान (घर) है। यह भी पढ़ें: Ram Katha : श्रीराम ने क्यों मारा महाबली बालि को बाण, जानें ये रोचक कथा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.