Ram Bhajan Shabri Savare Rasta aayenge Ram Ji: अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन और श्रीराम लला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूम मची हुई है। वहीं सोमवार को श्रीराम लला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ ही यह समारोह संपन्न हो जाएगा।
दुनिया भर के रामभक्त इस उत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं। वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री भी इस आयोजन को पूरा सहयोग कर रहे हैं और प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समारोह से संबंधित कोई ना कोई वीडियो शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ने शेयर की राम भजनों की सीरीज, आप भी लें आनंद
वहीं आज सुबह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभजन की सुमुधर वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की है। इस वीडियो को मैथिली ठाकुर ने गाया है। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 08:47 बजे शेयर किया है। जिसे अब तक तीन लाख तेरह हजार लोगों द्वारा सुना जा चुका है।
ये भी पढ़ें : जटायु का श्रीराम से क्या संबंध था?