डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
रक्षा बंधन पर पंच महायोग
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस बार रक्षा बंधन पर बनने वाले कई शुभ योगों के इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक रक्षा बंधन पर इस बार 700 साल बाद पंच महायोग बनने जा रहा है। धर्म शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस बार 30 अगस्त को रक्षा बंधन पर सूर्य, शनि, बुध, गुरु और शुक्र ग्रह मिलकर पंच महायोग बनने जा रहे हैं। इसके अलावा इस दिन ग्रहों की ऐसी स्थिति से शश योग, बुधादित्य योग और वासरपति योग का निर्माण होगा।30 या 31 किस दिन राखी बांधना है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, रक्षा बंधन इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों तिथियों में मनाया जा सकता है। हालांकि दोनों ही दिन राखी बांधने से पहले भद्रा काल की अवधि का ख्याल रखना होगा। ऐसे में अगर आप 30 अगस्त को रक्षी बांधने का विचार कर रही हैं तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर भद्रा खत्म होने के बाद ही भाई को राखी बांधें. वहीं अगर आप 31 अगस्त को राखी बांधने का विचार कर रही हैं तो इस दिन सुबह सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले भाई की कलाई पर राखी बांधें। 30 और 31 अगस्त को राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त हिंदी पंचांग के अनुसार, राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 26 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक राखी बांधना शुभ रहेगा। यह भी पढ़ें: सावन के आखिरी मंगलवार की शाम मंदिर में जाकर कर लें ये 1 काम, पैसों से भरी रहेगी तिजोरीरक्षा बंधन पर क्या ना करें
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भद्रा काल में राखी बांधने से परहेज करना चाहिए। इस साल रक्षा बंधन पर भद्रा का साया है। भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, भाई को कभी भी उत्तर-पश्चिम दिशा में बैठकर राखी नहीं बांधनी चाहिए। इस दिशा में राखी बांधना अशुभ माना गया है। राखी बांधते वक्त बहनों का चेहरा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। जबकि भाइयों को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना शुभ है।
- फैशन की दुनिया में आजकल बाजार में प्लास्टिक की राखियां भी धड़ल्ले से बिक रही हैं। दरअसल प्लास्टिक को केतु ग्रह का पदार्थ माना गया है। साथ ही साथ भाई को कभी भी अशुभ चिह्नों वाली या टूटी-फूटी राखियां नहीं बांधनी चाहिए।
- रक्षा बंधन के दिन कुछ चीकों को भेंट करने से बचना चाहिए। मान्यतानुसार रक्षा बंधन के दिन बहनों को भूलकर भी नुकीली चीजें भेंट नहीं करनी चाहिए। इस दिन बहनों को जूते चप्पल भी उपहीर देने से बचें।
- रक्षा बंधन के दिन काले कपड़े पहनना अशुभ माना गया गया है। ऐसे में बहन हो या भाई इस दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र नहीं पहने। हालांक इसकी जगह आप लाल या पीले के वस्त्र धारण कर सकते हैं।