Rahu Gochar 2026 Rashifal: साल 2026 आने वाला है और हर किसी के मन में यह सवाल है कि नया साल उनके लिए कैसा रहेगा. इसी बीच एक बड़ी ज्योतिषीय घटना भी होने वाली है, राहु का दो बार गोचर. क्रूर और रहस्यमयी माने जाने वाले राहु के ये दोनों ट्रांजिट सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे. ज्योतिष के अनुसार, 2026 में राहु पहली बार 2 अगस्त 2026 को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. द्रिक पंचांग के मुताबिक, इसके बाद उनका अगला बड़ा परिवर्तन 5 दिसंबर 2026 को होगा, जब राहु कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, साल 2026 में छाया ग राहु के इन दोनों बदलावों का असर हर राशि पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिन पर इसका सबसे ज्यादा और नकारात्मक प्रभाव दिखाई दे सकता है. इन जातकों के जीवन, धन, करियर और मानसिक शांति पर इसका बड़ा नेगेटिव असर पड़ने की संभावना है. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-से हैं?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: करोड़पति लोग अपने घर में जरूर रखते हैं जानवरों की ये 3 मूर्तियां, होती है धन और सफलता की बरसात
---विज्ञापन---
सिंह राशि
2026 सिंह राशि वालों के लिए चुनौतियों से भरा रहेगा. राहु का दो बार गोचर आपके आर्थिक क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा सकता है. अचानक खर्चे बढ़ेंगे और आय के स्थायी स्रोत कमजोर पड़ सकते हैं. किसी बड़े निवेश या उधार के फैसले से नुकसान होने की आशंका है. कार्यस्थल पर तनाव बढ़ेगा और आपकी मेहनत का तुरंत फल नहीं मिलेगा. परिवार में गलतफहमियां बढ़ सकती हैं और मन अशांत रहेगा. बार-बार चिंता, बेचैनी और खुद को अकेला महसूस करने जैसी स्थितियां परेशान कर सकती हैं. साल भर धैर्य और सावधानी दोनों जरूरी रहेंगे.
वृश्चिक राशि
राहु का प्रभाव वृश्चिक राशि वालों के लिए रिश्तों और करियर में भारी उतार-चढ़ाव लेकर आएगा. दफ़्तर में आपके विरुद्ध माहौल बन सकता है और वाद-विवाद बढ़ सकते हैं. किसी करीबी व्यक्ति पर भरोसा करना भी जोखिम भरा साबित हो सकता है. जीवनसाथी या पार्टनर से अनबन होने की संभावना है. छोटी-छोटी बातों पर तनाव और मानसिक दबाव हावी रहेगा. धन हानि भी हो सकती है, खासकर गलत सलाह सुनकर किए गए कामों से. इस वर्ष कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाज़ी में न लें, वरना स्थितियां हाथ से निकल सकती हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि राहु के गोचर से सबसे अधिक प्रभावित हो सकती है, क्योंकि साल के अंत में राहु इसी राशि से निकलकर मकर में प्रवेश करेंगे. इस परिवर्तन से आपके करियर में रुकावटें बढ़ेंगी. प्रमोशन, नई नौकरी या बड़े अवसर मिलते-मिलते रुक सकते हैं. आय कम हो सकती है और खर्चे अचानक बढ़ेंगे. किसी पुराने विवाद या कानूनी मसले के कारण तनाव बढ़ेगा. परिवार में अशांति और मन में असुरक्षा का भाव बना रहेगा. मानसिक रूप से आप खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं और आत्मविश्वास में गिरावट आएगी. इस दौरान संयम के साथ कदम बढ़ाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Money Astro Tips: घर में इन 5 जगहों को कभी न रहने दें बदबूदार, वरना लुट सकती है जमा-पूंजी की पाई-पाई
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।