TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Rahu Gochar 2026: राहु का युवावस्था में होना इन 3 राशियों को देगा लाभ, 15 अप्रैल 2026 तक रहेगी मौज

Rahu Gochar 2026: किसी ग्रह का अंश बल 12 से 18 डिग्री के बीच होना उसका 'युवा' अवस्था में माना जाता है. राहु ग्रह इस समय अपनी युवावस्था में हैं. राहु का इस स्थिति में होना कई राशियों के लिए लाभकारी होगा.

Photo Credit- News24GFX

Rahu Gochar 2026: राहु ग्रह बीते 30 दिसंबर 2026 को अंश बल 18 डिग्री पर थे. राहु ग्रह हमेशा वक्री गति यानी उल्टी चाल चलते हैं. ऐसे में राहु का अंश बल घटते हुए 18 डिग्री से नीचे की ओर डिग्री तक जाएगा. किसी भी ग्रह का 12 से 18 डिग्री के बीच होना युवावस्था में होना कहलाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह 30 दिसंबर 2026 से लेकर 15 अप्रैल 2026 तक 12 डिग्री से लेकर 18 डिग्री के अंश बल के बीच होंगे. राहु 15 अप्रैल को 12 डिग्री अंश बल पर होंगे. इस दौरान राहु के युवावस्था में होने से 3 राशियों को लाभ मिलेगा.

धनु राशि

राहु के युवावस्था में होने से धनु राशि के लोगों को लाभ मिलेगा. करियर और कारोबार में तरक्की होगी. आपको नई नौकरी का अवसर मिल सकता है. सैलरी बढ़ेगी और प्रमोशन मिलेगा. आपको कार्यस्थल पर नई पहचान मिलेगी. मीडिया और बिजनेस से जुड़े लोगों को खास लाभ मिलेगा. आप किसी विदेशी कंपनी से जुड़कर विदेश जा सकते हैं. आपको इसमें सफलता मिलेगी. आप रोज सुबह 'ॐ रां राहवे नमः' मंत्र का जाप करें. बुधवार के दिन हरी मूंग का दान करें.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Numerology: इन मूलांक वालों को देर से मिलता है सच्चा प्यार, संघर्ष भरी होती है लव लाइफ

---विज्ञापन---

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की खुशी मिल सकती है. आपको काम में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. आप शनिवार के दिन काले तिल का दान करें और गणेश जी की पूजा करें.

मीन राशि

मीन राशि वालों पर राहु ग्रह का असर होगा. राहु ग्रह के युवावस्था में होने से राहु वालों को लाभ मिलेगा. धन लाभ मिल सकता है और आपको मान-सम्मान मिलेगा. सोच-समझकर ही कोई फैसला लें. आपको किसी बड़े व्यक्ति का सहयोग मिल सकता है. आप शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई या दूध का दान करें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---