Rahu Gochar 2025 Rashifal: वेदिक ज्योतिष में राहु एक ऐसे ग्रह हैं, जो कभी सीधी चाल नहीं चलते हैं यानी ये हमेशा वक्री रहते हैं. इनके गति हमेशा उल्टी दिशा में जाती हुई प्रतीत होती है. यही कारण है कि राहु का राशि या नक्षत्र में गोचर एक बार आभासी और एक बार स्पष्ट रूप से दिखता है. इसमें भी राहु का स्पष्ट गोचर उनके आभासी गोचर से अधिक महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहां से राहु का वास्तविक असर आरंभ होता हा. हालांकि, ये एक वास्तविक ग्रह नहीं हैं, फिर भी इसका जीवन पर व्यापक असर होता है.
18 साल बाद शतभिषा नक्षत्र में राहु
द्रिक पंचांग के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र में राहु का आभासी गोचर 23 नवंबर, 2025 को हुआ था, लेकिन उनका इस नक्षत्र में स्पष्ट गोचर ,मंगलवार 2 दिसंबर को 02:11 AM बजे है. शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु स्वयं हैं और यह नक्षत्र शनि के स्वामित्व वाली कुंभ में पड़ता है. इसलिए इस नक्षत्र में राहु का गोचर उसे अतिरिक्त शक्ति देने वाला माना गया है. आपको बता दें कि के एक नक्षत्र में राहु लगभग 8 माह तक रहते हैं. इस प्रकार अपने स्वामित्व वाले शतभिषा नक्षत्र में राहु का गोचर 18 साल बाद हो रहा है.
---विज्ञापन---
राहु गोचर 2025 का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, शतभिषा नक्षत्र में राहु गोचर एक विशेष ज्योतिषीय घटना है. इस नक्षत्र में राहु 2 अगस्त, 2026 तक रहेंगे और फिर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. राहु गोचर की इस अवधि में यूं तो सभी राशियों पर असर होगा, लेकिन अगले 8 महीने में 7 राशियों को जबरदस्त लाभ होने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
---विज्ञापन---
मेष राशि
राहु का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है. लंबे समय से अटके काम तेजी से आगे बढ़ेंगे. करियर में ऐसे मौके मिलेंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे और आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे. अचानक यात्रा के योग बन सकते हैं, जिनसे लाभ मिलेगा. सामाजिक दायरा भी मजबूत होगा. लोग आपकी सलाह को महत्व देंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह समय प्रगति और मानसिक ऊर्जा का संकेत दे रहा है. आपकी योजनाएं साकार होने लगेंगी और प्रयासों में पहले से ज्यादा तेजी आएगी. रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह समय विशेष लाभदायक रहेगा. नए लोगों से संपर्क बनेंगे और उनसे भविष्य में फायदा होगा. पढ़ाई, लेखन और संवाद से जुड़े लोग विशेष सफलता पाएंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर भाग्य का साथ लेकर आया है. जॉब में बदलाव के मौके मिल सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा बढ़ने की संभावना है. आर्थिक मामलों में भी मजबूती आएगी. परिवार में सम्मान बढ़ेगा. आपकी राय को महत्व दिया जाएगा. विदेश से जुड़े कार्य या अवसर भी खुल सकते हैं, जो आपको आगे बढ़ाएंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर मानसिक स्पष्टता और सही निर्णय क्षमता को बढ़ाएगा. निवेश या नई योजनाओं से अच्छा लाभ मिल सकता है. कामकाज में रुकावटें कम होंगी. जिम्मेदारियां संभालने की क्षमता बढ़ेगी. जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें इस अवधि में अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य भी सामान्य से बेहतर रहेगा.
धनु राशि
धनु राशि के लिए राहु गोचर अवसरों का खजाना लेकर आया है. करियर में उन्नति के साथ ही अचानक धनलाभ के संकेत साफ दिखते हैं. यदि किसी बड़े काम की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अत्यंत अनुकूल रहेगा. आपकी दूरदृष्टि मजबूत होगी. आपके बड़े निर्णय सही काम सही दिशा में ले जाएंगे. सम्मान और लोकप्रियता बढ़ने के योग हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए यह राहु गोचर प्रगति, प्रतिष्ठा और सामाजिक सम्मान लेकर आया है. कार्यक्षेत्र में आपकी पकड़ मजबूत होगी. आप नेतृत्व की भूमिका में आएंगे. व्यापारियों के लिए यह समय नए सौदे और लाभदायक साझेदारी का संकेत देता है. घर-परिवार में भी माहौल सकारात्मक होगा. आप महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आगे बढ़ेंगे.
मीन राशि
मीन राशि के लिए यह समय खास सकारात्मकता से भरा हुआ है. रुके हुए काम पूरा होंगे. नई योजनाएं जीवन में उत्साह बढ़ाएंगी. आर्थिक लाभ के कई अवसर मिलेंगे. यात्रा और शिक्षा से जुड़े मामलों में भी लाभ संभव है. आप अपने कौशल को निखारने में सफल रहेंगे, जिससे भविष्य में और बड़े मौके मिलेंगे. संबंधों में भी मधुरता आएगी.
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2026 Date: साल 2026 में बसंत पंचमी कब है? जानें सही डेट, सरस्वती पूजा मुहूर्त और मंत्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।