Putrada Ekadashi Mistakes: सावन मास की पुत्रदा एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। वैसे तो पुत्रदा एकादशी साल में 2 बार पड़ती है, लेकिन सावन मास की पुत्रदा एकादशी का खास महत्व बताया जाता है। समस्त पंचांगों के अनुसार, सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत 27 अगस्त (रविवार) को यानी आज रखा जा रहा है। पुत्रदा एकादशी का व्रत महिलाएं संतान की प्राप्ति और लंबी उम्र के लिए भी रखती हैं। आइए जानते हैं कि आज पुत्रदा एकादशी पर किन कार्यों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। ऐसे में एकादशी के दिन तुलसी को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन तुलसी की मंजरी, पत्ते इत्यादी नहीं तोड़ने चाहिए। वैसे भी आज एकादशी पर रविवार का संयोग बना है तो ऐसे में भी इस दिन तुलसी तोड़ना निषेध माना गया है। मान्यता है कि एकादशी के दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसलिए आज पुत्रदा एकादशी पर इस बात को भूलकर भी नजरअंदाज ना करें।
न पहनें इस रंग के कपड़े
हिंदू धर्म में काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। यही वजह कि किसी भी शुभ कार्य में काले रंग के वस्त्र नहीं पहने जाते। ऐसे में आप भी आज किसी भी कीमत पर काले रंग के वस्त्र धारण न करें। दरअसल ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है साथ भी भगवान विष्णु भी रुष्ट हो जाते हैं। हालांकि इस दिन पूजन के दौरान आप पीले रंग के वस्त्र पहन सकते हैं। क्योंकि पीला रंग भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है।
यह भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat: सावन प्रदोष व्रत पर इस तरह करें शिवजी का अभिषेक, जमकर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।