पितृ पक्ष में जरूर कर लें ‘दीपक’ से जुड़े ये खास उपाय, पितर होंगे खुश तो घर-परिवार हमेशा रहेगा खुशहाल
पितृ पक्ष में दीपक से जुड़े उपायों को करने से पितर प्रसन्न होते हैं।
Pitru Paksha Upay: पितृ पक्ष पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए खास अवसर होता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष के 15 दिनों की अवधि में पितरों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध और दान कर्म करने से घर-परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। इसके साथ ही पितृ पक्ष में पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए खास उपाय किए जाते हैं।
मान्यता है कि इस दौरान पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किए गए खास उपाय लाभकारी साबित होते हैं। ऐसे में आज हम आपको पितृ पक्ष में दीपक से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से पितर प्रसन्न होकर घर-परिवार को खुशहाल रखते हैं। बता दें कि इस साल पितृ पक्ष 28 सितंबर से शुरू हो रही है।
दक्षिण दिशा दीपक
पौराणिक परंपरा के अनुसार, अधिकांश घरों में सुबह और शाम के समय पूजा के दौरान दीपक जरूर जलाया जाता है। हालांकि पितृ पक्ष में इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान रोजाना दक्षिण दिशा में एक दीपक जरूर जलाएं। पितरों को प्रसन्न करने के लिए इस दिशा में दीपक जलाना शुभ है।
यह भी पढ़ें: Saturn Retrograde: शनि वक्री होना इन 6 राशि वालों के लिए वरदान! 2 साल तक बरसेगी कृपा
यहां जलाएं घी का दीपक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में नियमित रूप से ईशान कोण (उत्तर-पूरब की दिशा) गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। इतना ही नहीं, मान्यता है कि 15 दिन तक लगातार ऐसा करने स पितृ देव प्रसन्न होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप घर-परिवार के सदस्य हमेशा खुशहाल रहता है।
पीपल के नीचे जलाएं दीपक
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, पीपल के वृक्ष में पितरों का वास होता है। ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान नियमित रूप से पीपल के नीचे दीपक जलाने से पितर प्रसन्न होते हैं। इसके पितरों की प्रसन्नता के लिए पितृ पक्ष में रोजाना पीपल में जल अर्पित करने और उसके नीचे दीपक जलाने से पितर दोष खत्म हो जाते हैं।
यह भी पढें: Hast Rekha Shastra: अगर आपकी हथेली में है ये रेखा और खास निशान, तो समझिए सरकारी नौकरी पक्की!
मुख्य द्वार पर जलाएं दीया
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना शुभ है। धार्मिक मान्यता है कि रोजना सुबह-शाम घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही मां लक्ष्मी घर में निवास करती हैं। इसके साथ ही पितर पक्ष में ऐसा करने से पितर देव प्रसन्न होते हैं।
डिस्क्लेमर : यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारी पर आधारित है और केवल सूचनाओं के लिए दी गई है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के जानकार से जरूर सलाह लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.