TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Pitru Dev: पंचबली के माध्यम से भोजन ग्रहण करते हैं पितृ देव, पितृ पक्ष के दौरान इन्हें जरूर खिलाएं

Pitru Paksha 2023: इन दिनों पितृ पक्ष पक्ष (Pitru Paksha) चल रहा है। पितृ पक्ष भाद्रो मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन महीने की अमावस्या तिथि तक चलता है। इस साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023 Dates) 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाला है। आइए जानते […]

Pitru Dev
Pitru Paksha 2023: इन दिनों पितृ पक्ष पक्ष (Pitru Paksha) चल रहा है। पितृ पक्ष भाद्रो मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन महीने की अमावस्या तिथि तक चलता है। इस साल पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023 Dates) 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाला है। आइए जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान किन 5 जीव-जंतुओं को भोजन कराने से पितृ देव तृप्त हो जाते हैं। सनातन धर्मिक परंपरा में पितृ पक्ष खास महत्व है। पितृ पक्ष की पूरी अवधि पितरों को समर्पित होती है। इस दौरान पूर्वजों के निमित्त पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष के दौरान पितर कुछ जीवों के माध्यम से धरती पर पधारते हैं। वे जीव-जंतुओं का माध्यम से ही आहार ग्रहण करते हैं। ऐसा कई शास्त्रों में वर्णन किया गया है।

पितृ पक्ष में किन 5 जीव-जंतुओं को कराएं भोजन?

ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान जीव-जंतुओं को भोजन कराने का खास महत्व होता है। मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष के दौरान गाय, चिंटी, कुत्ते, कौए को भोजन कराने से पितरों की आत्मा तृप्त हो जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहते हैं कि पितरों के आशीर्वाद से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यह भी पढ़ें: 1 राशि के जातक भूल से भी न बांधें लाल कलावा! वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

श्राद्ध कर्म में है पंचबली का खास महत्व

धार्मिक मान्यता के मुताबिक पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म के दौरान भोजन से पहले पांच जगहों पर भोजन के अंश निकाला जाता है। ये अंश गाय, कुत्ता, चींटी और देवताओं के लिए पत्ते पर निकाला जाता है। इसे पंच बलि कहा जाता है। पंच बलि के बिना श्राद्ध कर्म संपूर्ण नहीं माना जाता है। इनमें से कुत्ता जल तत्त्व, चींटी अग्नि तत्व, कौआ वायु तत्व, गाय पृथ्वी तत्व का और देवता आकाश तत्व के प्रतीक हैं। मान्यता है कि पितृ पक्ष की अवधि में इन जीवों को भोजन कराने से पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---