कहां होता है मनी ट्रायंगल
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, मनी ट्रायंगल (राहु पर्वत पर बने त्रिभुज) महिलाओं के उल्टे हाथ और पुरुषों के सीधे हाथ में होता है। बता दें जिस व्यक्ति की हथेली में मनी ट्रायंगल का निशान होता है उसके जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं होती है। साथ ही जीवन खुशहाल रहता है। यह भी पढ़ें- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगी मुक्ति, 18 मार्च तक 3 राशि के लोग काटेंगे चांदी हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की हाथ में मनी ट्रायंगल भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा के मध्य में त्रिकोण आकार का बनता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है। लेकिन बता दें कि मनी ट्रायंगल मस्तिष्क और भाग्य रेखा को जोड़ते हुए त्रिभुजाकार बनाना चाहिए। तभी आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।मनी ट्रायंगल कैसे कराता है धन का लाभ
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, बता दें कि जिस व्यक्ति की हाथ में मनी ट्रायंगल जितना साफ होता है उतना ही अधिक धन का लाभ होता है। साथ ही व्यक्ति भविष्य में धनवान भी बनता है। हाथ में इस रेखा को बनने से व्यक्ति को धन कमाने की क्षमता प्रबल होती है। साथ ही व्यक्ति के पास हर समय बैंक-बैलेंस अच्छा बना रहता है। यह भी पढ़ें- आज से 3 राशियों को रहना होगा सावधान, शनि देव का पड़ सकता है दुष्प्रभावडिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---