13 तारीख
किसी भी महीने की 13 तारीख को इस दुनिया में आए लोगों के बारे में कहा जाता है कि वे दुनिया में केवल और केवल काम करने के लिए पैदा हुए हैं। अंक ज्योतिष के मुताबिक अंग्रेजी की कहावत 'All Work No Play' इन तारीख को पैदा हुए लोगों के लिए ही बनी है। कहते हैं, पिछले जन्म का यह कर्ज केवल काम करने से पेबैक (Payback) यानी खत्म होगी। मान्यता है, पिछले जन्म में जो काम करना अनिवार्य था, उससे भागने कारण इस जन्म में यह बाध्यकारी हो गया है। ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: सावधान! भूल से भी घर में यहां न लगाएं पूर्वजों और दिवंगतों की फोटो, जानें सही दिशा और स्थान14 तारीख
किसी भी महीने की 14 तारीख को इस धरती पर पैदा होने वाले व्यक्तियों के बारे में अंक ज्योतिष कहता है कि पिछले जन्म में इन लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों से बचने का काम किया था। ये हर जवाबदेही को लेने से कतराते थे। इसलिए इस तारीख को पैदा हुए व्यक्ति इस जन्म में रिस्पॉन्सिबिलिटीज से बंधे रहते हैं। कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का यह बंधन काम के प्रति हो सकता है, किसी रिश्ते जैसे पत्नी, दोस्त, बहन, संतान एक प्रति हो सकता है और जिसे हर हाल में पूरा करना ही पड़ेगा। इस जन्म नहीं बच सकते हैं।16 तारीख
न्यूमेरोलॉजी के मुताबिक किसी भी महीने की 16 तारीख को जन्मे व्यक्तियों की परेशानी कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्स होता हैं। इसे हम यानी दैवी शक्तियां भी कह सकते है। इनका काम ऐसे जगह और ऐसे वक्त में खराब होता है, जहां किसी प्रकार का कोई मानवीय हस्तक्षेप (Human Interference) नहीं होता है। अंक ज्योतिष में इसे दैवी प्रकोप कहा जाता है। ऐसा पिछले जन्म के कारण होता है। कहते हैं कि पिछले जन्म देवी-देवताओं और घर के बड़े-बुजुर्ग के अपमान करने से अगले जन्म में इस प्रकार की दैवी समस्याएं आती हैं। ये भी पढ़ें: Numerology: मां लक्ष्मी इन 4 मूलांकों की तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती हैं मेहरबान, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।