TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लड़कों का होता है Bossy Nature, पत्नी की नहीं सुनते बात!

अंक ज्योतिष की मानें तो व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके व्यवहार, सेहत, लव लाइफ, आर्थिक स्थिति और भविष्य के बारे में कई जरूरी बातें पता चलती हैं। चलिए जानते हैं कि किन तिथियों पर जन्मे लड़कों का स्वभाव जिद्दी होता है और जो शादी के बाद अपने पार्टनर को कंट्रोल करने का प्रयास करते हैं।

बहुत जिद्दी होते हैं ये लड़के!
हर एक लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसे परफेक्ट हसबैंड मिले, जो उसकी छोटी से छोटी जरूरत का ख्याल रखे, उसका सम्मान करे और उसे खूब प्यार दे। हालांकि कुछ लड़कियों की ये इच्छा पूरी नहीं हो पाती है। अंक शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसी तिथियां हैं, जिन पर जन्मे लड़कों का स्वभाव जिद्दी होता है। वो अपनी पत्नी की बात नहीं सुनते हैं। चलिए जानते हैं उन तिथियों के बारे में जिन पर जन्मे लड़कों का बॉसी नेचर होता है और जो अपनी बीवी की बात नहीं मानते हैं।

पार्टनर को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होते हैं ये लड़के!

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लड़कों का जन्म किसी भी माह की 1, 8, 3, 10, 4, 11, 14, 13, 18, 22, 19, 31, 26 या 28 पर हुआ है, उनका रिश्ता शादी के बाद कुछ खास अच्छा नहीं रहता है। दरअसल, इन तारीखों पर जन्मे लड़कों का स्वभाव जिद्दी और बॉसी होता है जो केवल अपनी बातों को तवज्जो देते हैं। ये लोग आसानी से किसी भी परिस्थिति में घुल-मिल नहीं पाते हैं। ये अपने पार्टनर को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होते हैं, जिसके कारण कई बार इनका अपने साथी से झगड़ा होता है। इसके अलावा इन तारीखों पर जन्मे लड़के अपने पार्टनर के लिए कभी परफेक्ट हसबैंड नहीं बन पाते हैं। हालांकि ये काफी मेहनती होते हैं, जो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सोमवार को इन 3 राशियों की प्रेम कहानी पूरी करेंगे शनि, होगी मुलाकात!

मुंहफट होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग!

वैदिक अंक ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी माह की 1, 5, 9 और 17 तारीख पर जन्मे लोगों का स्वभाव मुंहफट होता है। ये लोग चापलूसी नहीं करते हैं और बिना डरे अपनी बातों को रखते हैं। इन लोगों को झूठी तारीफ और दिखावा करना पसंद नहीं होता है। इसके अलावा ये आसानी से किसी से बात नहीं करते हैं। इसी वजह से इनके दोस्त भी बहुत कम होते हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों की लगेगी वॉट, 16 मई तक शनि के नक्षत्र में शुक्र के होने से रहें सावधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---