New Year 2026 Rashifal: नए साल 2026 की शानदार शुरुआत हो गई है. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो इस साल का पहला दिन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सुबह-सुबह जहां चंद्र ग्रह का गोचर हो गया है, वहीं दूसरी तरफ दिनभर तीन शुभ योग बन रहे हैं. पहला योग 'शुभ' प्रात: काल से लेकर शाम में करीब पांच बजे तक रहेगा. शुभ योग के बाद 'शुक्ल' योग का आरंभ होगा, जो दिन के अंत तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच रात में 11 बजे के आसपास 'रवि' योग का आरंभ होगा, जो नए साल के दूसरे दिन तक रहने वाला है.
द्रिक पंचांग के मुताबिक, शुभ योग, शुक्ल योग और रवि योग के सकारात्मक प्रभाव से आज यानी नए साल के पहले दिन से कुछ राशियों को विशेष लाभ होने की संभावना है. चलिए जानते हैं ये साल किन तीन राशियों के लिए 2025 के मुकाबले बहुत ही बढ़िया रहेगा.
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए नया साल 2026 आनंददायक रहेगा. जहां एक तरफ आपका कामकाज अच्छा चलेगा, वहीं दूसरी तरफ आपको अपने रिश्तों को सुधारने का मौका मिलेगा. इसके अलावा इस वर्ष आपको किसी बड़े आर्थिक संकट का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन और आने वाला समय मेष राशि वालों के लिए हितकारी साबित होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2026: नए साल के पहले दिन से शुरू हुए 3 राशियों के अच्छे दिन, चंद्र ने किया अपने ही नक्षत्र में गोचर
मिथुन राशि
मेष राशि के जातकों के अलावा मिथुन राशि वालों के सितारे भी नए साल 2026 में बुलंदियों पर रहेंगे. आपको आर्थिक लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. इसके अलावा कामकाज में स्थिरता आएगी. रिलेशनशिप की बात करें तो उसे लेकर आप चिंता मुक्त रहेंगे. उम्मीद है कि नए साल में युवाओं की कोई इच्छा पूरी होगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए शुभ योग, शुक्ल योग और रवि योग का बनना नए साल 2026 के पहले दिन अच्छा रहेगा. दिन खत्म होने से पहले आपका कोई जरूरी काम पूरा होगा, जिस कारण आप कई दिनों तक खुश रहेंगे. इसके अलावा जीवनसाथी से मनचाही चीज गिफ्ट में मिल सकती है. कामकाजी लोगों को शहर से बाहर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे अच्छा-खासा आर्थिक लाभ होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.