तुला राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य देव नवरात्रि के चौथे दिन यानी 18 अक्टूबर को इसी राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर की अवधि किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी। दरअसल सूर्य देव की कृपा से नौकरी और व्यापार में खूब आर्थिक उन्नति होगी। इस दौरान सुख के भरपूर साधन प्राप्त होंगे। घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। शादीशुदा जिंदगी में मिठास बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। सेहत के लिहाज से यह महीना शुभ साबित होगा।मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर जीवन में कई बड़े बदलाव ला सकता है। ज्योतिर्विदों की मानें तो इस दौरान नौकरी में खास सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इसके अलावा जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा ऑफर मिल सकता है। इस दौरान जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। मां कूंष्माडा का विशेष आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कर्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। कुल मिलाकर सूर्य का यह राशि परिवर्तन आपके लिए मंगलकारी साबित होगा। यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope: आज से शुरू हो रहे हैं 8 राशियों के अच्छे दिन, पूरे सप्ताह होगी जमकर आर्थिक उन्नतिमीन राशि
ज्योतिर्विदों के मुताबिक मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन वरदान के समान साबित होगा। दरअसल इस दौरान नौकरी में प्रमोशन और वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। सूर्य गोचर की पूरी अवधि में बिजनेस से ढेर सारा धन आएगा। कार्यस्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा। इसके अलावा इस दौरान जमीन, मकान और वाहन खरीद सकते हैं। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। पिता की संपत्ति का लाभ मिलेगा। यात्रा से आर्थिल लाभ का योग है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।धनु राशि
नवरात्रि के चौथे दिन यानी 18 अक्टूबर को होने वाला सूर्य गोचर धनु राशि वालों के लिए आर्थिक संपन्नता को लेकर आ रहा है। इस दौरान नौकरी की तलाश करने वालों को खुशखबरी मिलेगी। साथ ही इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलेगी। प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सूर्य का यह गोचर वरदान के समान साबित हो सकता है। सूर्य-गोचर की अवधि में बिजनेस से अकूत धन आएगा। सुख से साधन बढ़ेंगे। राजसी सुख प्राप्त हो सकता है। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। यह भी पढ़ें: दुर्गा सप्तशती के इस पाठ से नवरात्रि में होगा चमत्कार, माता रानी सुख-समृद्धि लेकर आएंगी आपके द्वार
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।