Navratri 2023: नवरात्रि में बन रहे हैं 3 खास योग, 3 राशियों की जिंदगी रहेगी खुशहाल
Navratri 2023
Navratri 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल के शारदीय नवरात्रि पर 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल का मां दुर्गा की पूजा की शुरुआत बुधादित्य योग, शश योग और भद्र राजयोग में हो रही है। इसके साथ ही ज्योतिषियों का कहना है कि नवरात्रि के दिनों में सूर्य और बुध का संयोग बन रहा है, जिससे शनि अपनी स्वराशि कुंभ और बुध ग्रह में 30 साल बाद प्रवेश कर रहे हैं, जिससे भद्र योग का निर्माण बनेगा। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, इस दुर्लभ संयोग से कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। तो आइए विस्तार से जानते हैं किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है।
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधादित्य योग से मेष राशि के जातकों पर बहुत ही शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। नवरात्रि के समय जातक वाहन और मकान लेने का सुख मिल सकता है। इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिल सकता है। मेष राशि के जातकों को व्यवसाय में धन का लाभ हो सकता है। साथ ही घरवालों का भरपूर साथ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: मैच से पहले ज्योतिष की बड़ी भविष्यवाणी, क्या भारत को मिलेगी आज के मैच में जीत?
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग काफी फलदायी रहने वाला है। जातक का रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। जातक किसी बात को लेकर मन ही मन प्रसन्न हो सकता है। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको सफल बनने का अवसर मिल सकता है। घरवालों की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक को बुधादित्य योग से जबरदस्त फायदा होने वाला है। जातक को इस माह आर्थिक तंगी से मुक्ति मिल सकती है। जो जातक सामाजिक कार्य करते हैं, उनकी समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही जातक को विदेश की यात्रा बन रही है। कार्य में सफलता मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Lord Ganesha Mantra: बुधवार को बप्पा के 7 चमत्कारी मंत्रों का जाप, करियर व कारोबार में आएगा उछाल
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.