TrendingIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Panchak 2024: फरवरी में कब है मृत्यु पंचक, जानें इस दौरान क्या बरतें सावधानियां

Panchak 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, 10 फरवरी को पंचक शुरू हो रहा है और 14 फरवरी को खत्म हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक के दौरान शुभ कार्य करना वर्जित होता है।

Panchak 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल के 12 महीने में ऐसे पांच दिन होते हैं, जिसे अशुभ माना गया है। उस पांच दिनों में कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है। महीने में वों पांच दिन पंचक के रूप में कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक के दौरान सभी तरह के मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, पंचक को बहुत ज्यादा खतरनाक माना गया है। शास्त्र में इसे मृत्यु पंचक के नाम से भी जाना जाता है। आज इस खबर में जानेंगे फरवरी माह में मृत्यु पंचक कब से शुरू हो रहा है। ताकि आप जल्द से जल्द अपना शुभ कार्य निपटा लें और 5 दिनों तक सावधानी बरतें। यह भी पढ़ें- अप्रैल माह में शनि और गुरु मिलकर चमकाएंगे इन राशियों की किस्मत

कब से हैं पंचक

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 के फरवरी माह में पंचक 10 फरवरी दिन शनिवार को शुरू होगा। पंचक 10 फरवरी को सुबह 10 बजकर 2 मिनट से शुरू होगा और 14 फरवरी दिन बुधवार को सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगा। यह भी पढ़ें- 11 फरवरी से पहले बदलेगा 4 राशियों का भाग्य, धन-दौलत की होगी बारिश

पंचक के दौरान जरूर बरते सावधानियां

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मृत्यु पंचक के दौरान कभी भी घर की छत नहीं बनवाने चाहिए और ना ही चारपाई बनवाना चाहिए। शास्त्र के अनुसार, पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करना मनाही होता है। क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति पर अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है। साथ ही व्यक्ति पर दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

पंचक में मृत्यु हो जाए तो करें ये काम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु पंचक के दौरान हो जाती है तो शव का अंतिम संस्कार करने से पहले कुछ क्रिया-क्रम करने का विधान है। माना जात है कि शव के साथ आटे या कुश के पांच पुतले बनाकर विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और उसके बाद अंतिम संस्कार करने चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो परिवार पर खतरा मंडराने लगता है। साथ ही परिवार के सदस्य पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। यह भी पढ़ें- साल 2024 में कब है भीष्माष्टमी का पर्व? जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.