TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी से पहले 3 राशियों के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार! बुध और चंद्र करेंगे गोचर

साल 2025 में 8 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा, जिससे पहले कुछ राशियों के जातकों को बुध और चंद्र गोचर से विशेष लाभ होगा। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में किन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है।

जबरदस्त लाभ होने के साथ बढ़ेंगी खुशियां!
हिंदू धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाली प्रत्येक एकादशी तिथि का खास महत्व है, जिस दिन देवी-देवताओं की पूजा करने से साधक को विशेष लाभ होता है। भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार को समर्पित मोहिनी एकादशी का भी लोगों के लिए खास महत्व है। हर साल वैशाख माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस साल ये व्रत 8 मई 2025 को रखा जाएगा। ज्योतिष दृष्टि से मोहिनी एकादशी से पहले का समय कई राशियों के लोगों के लिए शुभ रहने वाला है क्योंकि इस दौरान दो प्रभावशाली ग्रह बुध और चंद्र का गोचर होगा। चलिए जानते हैं बुध और चंद्र गोचर के सही समय के बारे में। इसी के साथ आपको उन तीन राशियों के बारे में भी पता चलेगा, जिनके जातकों के लिए मोहिनी एकादशी से पहले सफलता के द्वार खुल सकते हैं।

बुध-चंद्र गोचर का सही समय

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, मोहिनी एकादशी से एक दिन पहले 7 मई 2025 को सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध मीन में से निकलकर मेष राशि में कदम रखेंगे। बुध गोचर से दो दिन पहले चंद्र का भी गोचर होगा। 5 मई 2025 को दोपहर 2 बजकर 1 मिनट पर मन के कारक ग्रह चंद्र कर्क में से निकलकर सिंह राशि में कदम रखेंगे। ज्योति शास्त्र में बुध को जहां बुद्धि, कारोबार, तर्क और वाणी का दाता माना गया है, वहीं चंद्र देव व्यक्ति के मन, मनोबल, मां से संबंध और विचार आदि का नियंत्रण करते हैं। ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025: कब तय होती है यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि?

मई में किन 3 राशियों को होगा मोटा मुनाफा?

वृषभ राशि

वृषभ राशि को जगत के पालनहार भगवान विष्णु की प्रिय राशि माना जाता है, जिस पर उनकी विशेष कृपा रहती है। इसके अलावा इस बार बुध और चंद्र गोचर का भी वृषभ राशि के लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। युवाओं को करियर की टेंशन से छुटकारा मिलेगा और मानसिक शांति का अहसास होगा। विवाहित जातकों की वाणी में मधुरता आएगी। जो लोग साझेदारी में बिजनेस करते हैं या करने की सोच रहे हैं, उनके काम का विकास होगा।

कर्क राशि

वृषभ के अलावा कर्क राशि के जातकों के ऊपर भी विष्णु जी की विशेष कृपा रहती है। उम्मीद है कि इस मोहिनी एकादशी सिंगल जातकों को उनका जीवनसाथी मिल सकता है। वहीं जो लोग विवाहित हैं या किसी के साथ लव रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए भी मई माह के शुरुआती दिन अच्छे रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में नई जिम्मेदारियां व बोनस मिलने की संभावना है। जो लोग लंबे समय से किसी गंभीर रोग का सामना कर रहे हैं, उनकी सेहत में सुधार होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि को विष्णु जी और धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रिय राशि माना जाता है। इन लोगों के ऊपर देवी-देवताओं की विशेष कृपा रहती है। इसके अलावा इस बार बुध और चंद्र गोचर का भी सिंह राशि के जातकों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। प्रमोशन का योग नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में है। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में सामंजस्य व मधुरता बनी रहेगी। छात्रों की बुद्धि का विकास होगा। एग्जाम में अच्छे अंक आ सकते हैं। ये भी पढ़ें- Video: मई में कौन-से ग्रह खुशियां देंगे और किसके कारण होगा नुकसान? जानें मासिक राशिफल डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---