Budh Gochar Effect On Zodiac Signs: साल 2025 में आखिरी बार ग्रहों के राजकुमार 'बुध' ने राशि गोचर कर लिया है. इस बार बुद्धि, तर्क क्षमता, विकास, संचार और कारोबार के दाता ग्रह 'बुध' का धनु राशि में प्रवेश हुआ है. ये गोचर 29 दिसंबर 2025 को सुबह 7 से सुबह 8 बजे के बीच हुआ है. अब करीब 20 दिन तक बुध धनु राशि में ही संचार यानी चलेंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, नए साल 2026 में 17 जनवरी को सुबह 10 बजे के आसपास 'बुध' धनु राशि से निकलकर मकर राशि में कदम रखेंगे.
हालांकि, इससे पहले का समय बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से कुछ राशियों के जातकों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है. चलिए अब जानते हैं 17 जनवरी 2026 तक बुध गोचर के प्रभाव से किन 3 राशियों को शुभ फल मिलने की संभावना अधिक है.
---विज्ञापन---
बुध गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव
ग्रहों के राजकुमार 'बुध' के गोचर के दौरान यानी 17 जनवरी 2026 तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा. यदि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे तो नए साल की शुरुआत में ही बड़ी सफलता मिल जाएगी. हालांकि, रिश्तों को मजबूत करने के लिए पहले प्रयास आपको ही करना पड़ेगा. सेहत की बात करें तो उसमें इन 20 दिनों के दौरान ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: अजीब लेकिन अहम संकेत मिलते हैं सांसों की गति से, पंडित सुरेश पांडेय से जानें कैसे?
बुध गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
वृषभ राशि के अलावा तुला राशि वालों के लिए भी आने वाला समय अनुकूल रहेगा. भावुकता में आकर फैसले नहीं लेंगे तो लाभ जरूर होगा. मुख्यतौर पर अपनों के प्यार के लिए आप नहीं तरसेंगे. उम्रदराज जातक सामाजिक मामलों में सोच-समझकर अपनी राय को रखेंगे तो सम्मान मिलेगा और आपकी बातों को प्राथमिकता दी जाएगी. विवाहित और सिंगल जातकों को अपनों से दूर जाने की जगह उनके साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा.
बुध गोचर का मीन राशि पर प्रभाव
17 जनवरी 2026 तक का समय मीन राशि वालों के लिए बुध गोचर के सकारात्मक प्रभाव से कई मामलों में हितकारी रहेगा. सतर्कता से लिए गए कारोबारी फैसले कारोबारियों के लिए लाभदायक साबित होंगे. घर वालों से मन की बातचीत करने से मानसिक तनाव दूर होगा और मन में उठ रहे बेकार सवालों का जवाब मिलेगा. इसके अलावा सेहत में नए साल की शुरुआत में कुछ सुधार देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.