मंगल ग्रह कब से कब तक रहेंगे वक्री?
मंगल कुल 80 दिन के लिए उल्टी चाल चलने वाले हैं। वे शनिवार 7 दिसंबर की सुबह 05 बजकर 01 मिनट पर वक्री होंगे और फिर अगले साल यानी 2025 में सोमवार 24 फरवरी को सुबह 07 बजकर 27 मिनट पर मार्गी होंगे यानी सीधी चाल चलेंगे। उनके उल्टी चाल चलने का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के जीवन पर इसका गंभीर नकारात्मक असर होने के योग हैं?वक्री मंगल का राशियों पर असर
मेष राशि
भागीदारी के बिजनेस में मतभेद होने के योग हैं। व्यापारिक मुकदमे और कानूनी परेशानियां भी हो सकती हैं। नौकरीपेशा जातकों के काम में बाधाएं आ सकती हैं। ऑफिस और घर के बीच बैलेंस करने में परेशानी होगी। स्टूडेंट्स जातकों में आलस बढ़ेगा, एकाग्रता में कमी आ सकती है। आपके स्वभाव में क्रोध की मात्रा बढ़ेगी। वैचारिक अस्थिरता से रिश्ते बिगड़ेंगे। लव लाइफ में गलतफहमी और झगड़े हो सकते हैं। खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, पेट संबंधी बीमारियों से परेशान रहेंगे।कर्क राशि
गलत व्यापारिक रणनीति से भारी नुकसान हो सकता है। इससे आपकी व्यापारिक प्रतिष्ठा पर असर होगा। कारोबार में ग्राहकों में कमी होने से लाभ के मार्जिन में कमी आएगी। आप पर ऑफिस में गलत निर्णय और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लग सकता है। इसके लिए आप कर विभागीय (डिपार्टमेंटल) कार्रवाई हो सकती है। लाइफ पार्टनर के बेहद मॉड और खुले विचार से आपको परेशानी हो सकती है। आप खुद को साथी से दूर-दूर महसूस करेंगे। डायबिटीज में बढ़ता शुगर लेवल कई समस्याओं को बढ़ा सकता है।धनु राशि
अत्यधिक आत्मविश्वास, जोखिम भरे फैसले से नुकसान बढ़ सकता है। व्यापार में बाधाएं आ सकती हैं, कर्मचारियों और कंपनी के बीच संघर्ष सकता है। काम-धंधे में अनिर्णय की स्थिति से लॉस हो सकता है। स्टूडेंट्स जातकों में आत्मविश्वास की कमी होगी, वे असफलता के अनजाने डर से बढ़िया परफॉर्म नहीं करेंगे। लव लाइफ में भावनात्मक उतार-चढ़ाव से मानसिक तनाव बढ़ेगा। आपसी बातचीत में गतिरोध आने से संबंध में दरार पड़ सकती है। हाई बीपी की समस्या से परेशानी बढ़ेगी। ये भी पढ़ें: हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदम ये भी पढ़ें: क्यों नहीं होता राम कथा में उनकी बहन का जिक्र, चार भाइयों में कभी किसी ने नहीं ली सुध, जानें क्या है कहानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।