Mangal Shukra Yuti 2026: मंगल और शुक्र ग्रह फरवरी 2026 में कुंभ राशि में युति का निर्माण करेंगे. मंगल-शुक्र की युति से राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. इसके परिणाम से कुछ राशियों को लाभ मिलेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, 6 फरवरी 2026, दिन शुक्रवार को शुक्र ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 23 फरवरी 2026, दिन सोमवार को मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इन दोनों ग्रहों की कुंभ में युति तीन राशियों के लिए बहुत अच्छी मानी जा रही है. कुंभ राशि में मंगल-शुक्र की युति से तीन राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. इन्हें भाग्य का साथ मिलेगा.
मिथुन राशि वालों को होगा महालाभ
कुंभ राशि में मंगल और शुक्र के युति करने से मिथुन राशि के जातकों को लाभ होगा. मिथुन राशि के जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और व्यापार में लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और सैलरी बढ़ने की खुशी मिल सकती है. इनकम में इजाफा होने से मिथुन वालों को महालाभ होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Shadashtak Yog 2026: मंगल-गुरु का महासंयोग, षडाष्टक योग से इन राशियों पर बरसेगा धन, शुरू होगा सुनहरा समय
---विज्ञापन---
वृश्चिक राशि वालों का बढ़ेगा व्यापार
वृश्चिक राशि वालों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और आपको संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापार में जबरदस्त लाभ होगा. अच्छा मुनाफा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. प्रॉपर्टी और मेडिकल के क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा. किसी अच्छी डील के होने से तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
मकर राशि वालों को मिलेगा सफलता
मकर राशि वालों को आर्थिक तौर पर लाभ मिलेगा. आपकी कमाई बढ़ेगी और अचानक से धनलाभ हो सकता है. व्यापार में अच्छी तरक्की करेंगे आपके लिए सफलता के योग बन रहे हैं. लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है तो इसमें सफलता मिलेगी. कमाई बढ़ने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.