Mangal Gochar 2025: मंगल ग्रह को साहस, आत्मविश्वास, शौर्य, वीरता, संपत्ति का कारक माना जाता है. मंगल ग्रह के गोचर करने से राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. अब मंगल ग्रह का गोचर 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है. मंगल ग्रह के गोचर करने से तीन राशि के जातकों का गोल्डन टाइम शुरू होगा. मंगल ग्रह का गोचर धनु राशि में होगा. गुरु की राशि में मंगल का गोचर कुछ राशियों के लिए लाभकारी होगा.
मंगल गोचर 2025 (Mangal Gochar 2025)
वैदिग ज्योतिष और पंचांग के मुताबिक, मंगल ग्रह 7 दिसंबर 2025 की रात को 8 बजकर 27 मिनट पर गोचर करेंगे. मंगल ग्रह का यह गोचर वृश्चिक राशि से निलकर धनु राशि में होगा. भूमिपुत्र मंगल ग्रह के धनु राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को लाभ मिलेगा चलिए जानते हैं.
---विज्ञापन---
मंगल गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन राशि
---विज्ञापन---
मंगल ग्रह के गोचर करने से मिथुन राशि वालों को सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे. आपके रिश्ते मजबूत होंगे. करियर के मामले में समय अच्छा रहेगा आपको करियर में लाभ मिलने से आर्थिक फायदा होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है. शेयर मार्केट से आपको धनलाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें - Shukra Aditya Rajyog: 2026 के शुरू में बनेगा शुक्रादित्य राजयोग, इन 3 राशियों को होगा तगड़ा फायदा
सिंह राशि
मंगल ग्रह का गोचर सिंह राशि के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. सिंह राशि के लोगों का अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. आपको करियर में लाभ मिलेगा. व्यापार कर रहे लोगों को फायदा होगा. आपकी अर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
तुला राशि
तुला राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मंगल के गोचर से आपके जीवन में तरक्की के योग बनेंगे और करियर में लाभ मिलेगा. जो लोग नई नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हें फायदा होगा. व्यापार में फायदा होगा. व्यापार में फायदा होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.