TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Mangal Gochar 2026: चंद्रमा के नक्षत्र में मंगल का प्रवेश, फरवरी के महीने में इन 4 राशियों पर होगी पैसों की बारिश!

Mangal Gochar 2026: मंगल ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन करने से कई राशियों को लाभ मिलेगा. मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से 4 राशियों को तगड़ा फायदा होगा. आइये इन 4 लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Mangal Gochar 2026: मंगल का गोचर चंद्रमा के नक्षत्र में होगा. यह गोचर जनवरी के अंत में होगा इससे कई राशियों को जनवरी के अंतिम दिनों और फरवरी के महीने में खास लाभ मिलेगा. मंगल ग्रह 29 जनवरी 2026, दिन गुरुवार की रात कोक 12 बजकर 46 मिनट पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र से श्रवण नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. यह 15 फरवरी तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस समय तक कई राशियों को इसके प्रभाव का लाभ मिलेगा. मंगल के इन नक्षत्र गोचर से किन चार राशियों को लाभ होगा चलिए इनके बारे में जानते हैं.

मेष राशि

---विज्ञापन---

मेष राशि के लोगों के लिए मंगल का श्रवण नक्षत्र में गोचर करना शुभ साबित होगा. आप जीवन में तरक्की कर सकेंगे और नौकरी में चल रही परेशानियों का अंत होगा. आपको आर्थिक हानि नहीं होगी और साहस में वृद्धि होगी. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी.

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभकारी होगा. कर्क राशि वालों को धन लाभ होगा. आप व्यापार में तरक्की करेंगे और कोई बड़ी डील फाइनल होगी. कार्यस्थल पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको मित्रों से मदद मिलेगी. आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.

ये भी पढ़ें - Makar Sankranti 2026: राशि के अनुसार करें मकर संक्रांति पर दान, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य

सिंह राशि

श्रवण नक्षत्र में मंगल ग्रह का प्रवेश करना सिंह राशि के लिए अच्छा होगा. आपकी पुरानी सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी और उधार चुका पाएंगे. आपको मेहनत का फल मिलेगा. तनाव दूर होगा इसके साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप बड़े फैसले ले सकेंगे. सिंह राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको तगड़ा धनलाभ मिलेगा.

वृश्चिक राशि

मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से वृश्चिक राशि वालों को लाभ मिलेगा. आपको इसके प्रभाव से अच्छे परिणाम मिलेंगे. आय में वृद्धि होगी और यात्रा के योग बनेंगे. नौकरी से जुड़ी कोई समस्या है तो वह दूर होगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---