Mangal Gochar 2025 Rashifal: गुरु की राशि धनु में मंगल गोचर शुभ माना गया है. गुरु की राशि में मंगल के विराजमान होनी की खगोलीय घटना को ज्योतिष में 'गुरु-सेनापति मंत्रणा' की तरह देखा जाता है. यह गोचर अक्सर नए अवसर, साहसिक निर्णय, और योजनाओं के लिए शुभ समय का संकेत देता है. रविवार 7 तारीख की शाम से ग्रहों के सेनापति मंगल राशिचक्र की नौवीं राशि यानी धनु में गोचर करेंगे. धनु राशि का स्वामित्व गुरु ग्रह बृहस्पति के पास है. द्रिक पंचांग के अनुसार, मंगल का धनु में प्रवेश 7 दिसंबर, 2025 की शाम में 08:27 PM बजे होगा.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि गुरु और मंगल की यह स्थिति ऊर्जा और साहस के साथ ज्ञान और रणनीति को जोड़ती है. यह समय निर्णय लेने, नए प्रोजेक्ट शुरू करने, या किसी चुनौती का सामना करने के लिए अनुकूल है. साथ ही यह यह धन, शिक्षा, धर्म, यात्रा और दीर्घकालिक योजनाओं के लिए भी शुभ है. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों के लिए यह गोचर बेहद लाभदायक होने योग दर्शा रहा है?
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 में कब-कब लगे कौन-से ग्रहण, किन त्योहारों पर पड़ा असर; जानें
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा. गुरु की राशि में मंगल का गोचर आपके करियर और वित्तीय मामलों में मजबूती देगा. नई योजनाओं को शुरू करने के लिए यह समय शुभ है. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा. सामाजिक संबंधों में सकारात्मक बदलाव आएंगे. साहस और ऊर्जा का संचार आपको कठिन कामों को आसान बनाने में मदद करेगा. आपके रुके हुए कामों में गति आएगी. नए अवसर भी हाथ लगेंगे. इस समय यात्रा और शिक्षा से जुड़े निर्णय भी लाभकारी रहेंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और महत्वपूर्ण अवसर मिल सकते हैं. निवेश या व्यापार में अच्छा लाभ होने की संभावना है. आपकी योजनाओं को गति मिलेगी. दोस्तों या सहयोगियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक संतुलन बना रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. परिवार के साथ समय बिताना सुखद रहेगा. जोखिम लेने से लाभ मिलेगा, इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही शुभ योग बना रहा है. गुरु की राशि में मंगल का प्रभाव आपके भाग्य और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा. नई यात्रा या अध्ययन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. किसी पुराने विवाद का समाधान आसानी से होगा. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. भाग्य का साथ मिलने से लंबे समय से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लोग आपकी राय का सम्मान करेंगे.
ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की इन 7 शिक्षाओं पर टिकी है दुनिया, जिसने समझ लिया उसका बेड़ा पार
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।