माघी पूर्णिमा के दिन करें ये चमत्कारी उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए। साथ ही कनकधारा स्तोत्र और विष्णु सहस्त्रनाम का भी पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन ये पाठ करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है। यह भी पढ़ें- आज 3 राशियां पैसे की लेनदेन में रहे सावधान, वरना हो सकता है नुकसानपीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघी पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में दूध और जल अर्पित करें। साथ ही पेड़ के नीचे घी का दीपक भी जलाएं। मान्यता है कि घी का दीपक जलाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।पीली कौड़ियों को तिजोरी में रखें
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीले रंग की कौड़ियों को लाल या पीले कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। साथ ही विधि-विधान से पूजा करें। उसके बाद कौड़ियों को तिजोरी या अलमारी में रखें। मान्यता है ऐसा करने से कभी भी धन-दौलत की कमी नहीं होती है। साथ ही घर में आर्थिक स्थिति अच्छी रहती हैं। यह भी पढ़ें- मंगल देव दिलाएंगे इन राशियों को राजाओं जैसा सुख, धन-धान्य में होगी वृद्धिमाघी पूर्णिमा के दिन इन बातों का रखें ध्यान
माघ पूर्णिमा के दिन सुबह-सुबह स्नान-ध्यान करें उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु का ध्यान और पूजा करें। उसके बाद ही कुछ ग्रहण करें। माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखना सबसे उत्तम माना गया है। माघ पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रोदय के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही भगवान शिव जी की भी पूजा करें। यह भी पढ़ें- 5 राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या, अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।