TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Lucky Zodiac Signs: बुध-गुरु ने बनाया दुर्लभ ‘चालीसा वर्ग योग’, बुलंदियों पर होगा इन 4 राशियों की किस्मत का सितारा

Lucky Zodiac Signs: 2 जनवरी, 2026 को बुध और गुरु ने दुर्लभ 'चालीसा वर्ग योग' बनाया, जो 160° कोणीय दूरी पर बनता है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, इस योग से 4 राशियों की किस्मत को बुलंदियों पर पहुंच सकता है और करियर, धन और जीवन में खास लाभ होगा. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Lucky Zodiac Signs: द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 2 जनवरी, 2026 की देर शाम में 08 बजकर 33 मिनट पर बुध और गुरु ने एक बेहद दुर्लभ योग का निर्माण किया है, जिसे ज्योतिष में 'चालीसा वर्ग योग' कहते हैं. यह योग तब बनता है, जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 160° की कोणीय दूरी पर अवस्थित होते हैं. अंग्रेजी में इसे क्वाड्रा-नोवाइल ऐस्पेक्ट (Quadra-Novile Aspect) कहते हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में 'भचक्र' (12 राशियों और 9 ग्रहों के चक्र) यानी 360 डिग्री के चक्र को 9 हिस्सों में बांटने पर 40 डिग्री (Novile) यानी चालीसा योग मिलता है, वैसे ही उस चालीसा योग को जब 4 से गुणा करते हैं, तो 160 डिग्री बनता है, जिसे चालीसा वर्ग योग (Squire Novile) कहते हैं. यह एक 'आध्यात्मिक' अंक ज्योतिष पर आधारित पहलू भी है, जिसे बेहद शुभ माना गया है. इस योग के असर से 4 राशियों की किस्मत का सितारा बुलंदियों पर होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के लिए यह समय लिए नए अवसर लेकर आएगा. चालीसा वर्ग योग के प्रभाव से आपके करियर में तेजी आएगी. जो योजना आप लंबे समय से सोच रहे थे, उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. परिवार और मित्रों का सहयोग भी आपको ऊर्जा देगा. आर्थिक मामलों में भी लाभ के संकेत हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और अनावश्यक तनाव से बचें. निवेश या बचत के फैसले में समझदारी बरतें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Gurus of Hindu Epics: शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भारत के 7 महान गुरु, जिनके शिष्य हैं महायोद्धा इतिहास-पुरुष

सिंह राशि

चालीसा वर्ग योग से सिंह राशि की किस्मत बुलंदियों पर होगी. कोई पुराना सपना या लक्ष्य पूरा हो सकता है. बुध और गुरु के इस योग से आत्मविश्वास बढ़ेगा और निर्णय लेने में आसानी होगी. यात्रा के अवसर मिल सकते हैं और शिक्षा या कौशल में सुधार होगा. मित्रों और सहकर्मियों के साथ संबंध मजबूत होंगे. नए विचार और क्रिएटिव परियोजनाओं में सफलता मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए यह समय बहुत ही शुभ है. कामकाज और व्यवसाय में फायदा मिलेगा. नए संपर्क और रिश्तों में सुधार होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक शांति का अनुभव होगा. पुराने संघर्ष हल होने की संभावना है. पारिवारिक जिम्मेदारियों में संतुलन बनाना लाभकारी रहेगा. कला, संगीत या अन्य रुचियों में ध्यान देने से मन प्रसन्न रहेगा.

कुंभ राशि

चालीसा वर्ग योग से कुंभ राशि के जातकों का भाग्य का सितारा चमक रहा है. चालीसा वर्ग योग से आत्मा और मन दोनों को लाभ मिलेगा. नए अवसर सामने आएंगे और वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. आपकी मेहनत का फल मिलेगा और मनोबल उच्च रहेगा. पुराने काम और अधूरे प्रोजेक्ट पूरे होंगे. सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2026 Date: साल 2026 में इस दिन मनाया जाएगा भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, जानें पूजा का सही मुहूर्त

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---