Surya Gochar 2026 & Astro Upay: नए साल में 24 जनवरी 2026 को ग्रहों के राजा 'सूर्य' मकर राशि में रहते हुए श्रवण नक्षत्र में गोचर करेंगे. शनिवार को ये गोचर सुबह करीब 10 बजकर 56 मिनट पर होगा. पंचांग की मानें तो आत्मा, मान-सम्मान, पिता से रिश्ता, ऊर्जा, बल, नेतृत्व क्षमता और स्वास्थ्य के कारक ग्रह सूर्य के इस गोचर से कई राशियों को लाभ होगा. खासकर, मेष राशि, वृश्चिक राशि और कुंभ राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी और सेहत, गृह क्लेश, पैसों की कमी, नौकरी न मिलना, व्यापार न बढ़ना व मान-सम्मान को ठेस पहुंचना आदि समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आइए अब विस्तार से जानते हैं मेष राशि, वृश्चिक राशि, कुंभ राशि के राशिफल और प्रभावशाली उपायों के बारे में.
मेष राशि
सूर्य गोचर के सकारात्मक प्रभाव से मेष राशि वालों को लंबे समय तक लाभ होगा. यदि आपका कोई काम लंबे वक्त से पूरा नहीं हो रहा है तो किसी दोस्त के सहयोग से वो पूर्ण होगा. इसके अलावा अज्ञात जगह से धन की प्राप्ति होगी, जिस कारण पुराने कर्ज चुकाने में सफलता मिलेगी. इस दौरान यदि युवाओं को करियर में आगे बढ़ने का कोई मौका मिलता है तो उसका पूरा लाभ उठाएं.
---विज्ञापन---
- उपाय- नियमित रूप से सूर्य देव को जल दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें.
वृश्चिक राशि
आने वाला समय वृश्चिक राशि वालों के लिए नए मौके लेकर आएगा, जिन्हें पहचाना और उनका लाभ उठाना आपके हाथ में है. यदि आप सोच-समझकर करियर से जुड़े फैसले लेंगे तो कुछ ही समय में ऊंचा मुकाम हासिल हो जाएगा. इसके अलावा समाज में एक नई पहचान मिलेगी. इस दौरान न सिर्फ पारिवारिक परिस्थितियों में संतुलन बना रहेगा बल्कि संबंधों में आई दूरियां खत्म होंगी. सूर्य गोचर के दौरान यदि आप फिट रहने के लिए मेहनत करेंगे तो पूरे साल किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
---विज्ञापन---
- उपाय- पीली चीजों का दान करें और बुरी संगत से दूर रहें.
कुंभ राशि
मेष और वृश्चिक के अलावा कुंभ राशि वालों के लिए भी सूर्य गोचर लाभकारी सिद्ध होगा. यदि आप किसी कार्य को दिल से करेंगे तो उसमें कामयाबी जरूर मिलेगी. इसके अलावा सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, जिससे व्यक्तित्व का प्रभाव प्रबल होगा. नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मियों का समर्थन प्राप्त होगा, जिससे कई कार्य समय पर पूरे होंगे. वहीं, जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें पुराने पैसे वापस मिलेंगे और नई संपत्ति खरीदने का योग बनेगा. सूर्य गोचर के दौरान परिवार वालों के साथ समय अच्छा बीतेगा और मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी.
- उपाय- तांबे की चीजों का दान करें और ज्यादा से ज्यादा खुश रहने का प्रयास करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.