Lucky Gemstone: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की अनुकूलता के लिए कई अलग-अलग रत्न बताए गए हैं। ज्योतिषी बताते हैं कि जब कुंडली का कोई ग्रह कमजोर स्थिति में रहता है या उसकी युति किसी अशुभ ग्रह के साथ होती है तो इसका परिणाम बेहद अशुभ होता है। यही वजह है कि ज्योतिष के जानकार कुंडली के ग्रह को मजबूत बनाने के लिए संबंधित रत्न पहनने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं कि सुख-शांति और समृद्धि के लिए कौन सा रत्न धारण करना अच्छा रहता है।
ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर कोई धन की कमी से जूझ रहा है तो उसे सुनहला रत्न जरूर धारण करना चाहिए। सुनहला रत्न के स्वामी गुरु ग्रह हैं। इसे पुखराज का उपरत्न माना जाता है। ऐसे में इसे धारण करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
जेड स्टोन
जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन भी कहा जाता है। यह रत्न सपनों को सच करने में अहम भूमिका निभाता है। जो कोई इस रत्न को सही विधि से धारण करता है उसके जीवन में धन-दौलती की कोई कमी नहीं रहती। साथ ही यह रत्न व्यक्ति को आत्मनिर्भर और साहसी बनाता है।
टाइगर स्टोन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, टाइगर स्टोन हर कार्य में सफलता दिलाता है। इसके साथ ही इसे धारण करने से शेर के समान आत्मबल और साहस बना रहता है। माना जाता है कि यह रत्न सोए हुए भाग्य को भी चमका सकता है। इस रत्न को धारण करने के लिए सोमवार का दिन शुभ होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।