TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Love Rashifal: मंगल की कृपा से 3 राशियों का साथी संग मजबूत होगा संबंध, जानें 9 राशियों पर गोचर का कैसा पड़ेगा प्रभाव?

Love Horoscope: ग्रहों के सेनापति मंगल 30 जून को नक्षत्र गोचर करने वाले हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि सोमवार को किस समय मंगल का गोचर होगा और उसका 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा तो इसके लिए पढ़ें 30 जून का लव राशिफल।

Credit- Freepik
Love Rashifal 30 June 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 30 जून को सुबह 09 बजकर 24 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी, जिसके उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह राहुकाल 07 बजकर 29 मिनट से लेकर 09 बजकर 09 मिनट तक रहने वाला है। सोमवार को सुबह 07 बजकर 20 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा, जिसके उपरांत पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बनेगा। इस दिन सिद्धि योग और व्यातीपात योग का महासंयोग बनने के साथ-साथ मंगल का गोचर भी हो रहा है। मंगल देव रात 08 बजकर 33 मिनट पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। चलिए अब जानते हैं मंगल गोचर का 30 जून को 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

मेष राशिवालों के लिए मंगल गोचर शुभ रहने वाला है। लव लाइफ में चल रही परेशानियों को बातचीत से दूर करने का प्रयास करें। हो सके तो जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाएं। सिंगल लोगों को नए रिश्तों की शुरुआत करने का मौका मिलेगा।
  • शुभ रंग- ब्लू
  • शुभ अंक- 13
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- किसी को धोखा न दें।
  • उपाय- देवी तुलसी की पूजा करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

विवाहित जातकों के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहने वाला है। रोजाना की तुलना में कुछ अधिक समय जीवनसाथी के साथ बिताएंगे और उनसे फ्यूचर के बारे में बात करेंगे। सिंगल जातक किसी दोस्त के आकर्षण ओर व्यक्तित्व से उनकी और आकर्षित हो सकते हैं।
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 24
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।
  • उपाय- धार्मिक पुस्तकों का दान करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जो लोग अपने रिलेशनशिप को शादी में बदलना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय है। साथी से बात करेंगे तो सकारात्मक जवाब मिलेगा। मंगल गोचर विवाहित जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। जीवनसाथी संग बोलचाल बंद है तो उनकी नाराजगी दूर होगी और बातचीत फिर से शुरू हो जाएगी।
  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 18
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।
  • उपाय- घर में शिवलिंग की स्थापना करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

मंगल गोचर के शुभ प्रभाव से विवाहित जातकों के रिश्तों में सुधार होगा। यदि आप अपने साथी से बात करने की पहल करते हैं तो आप दोनों के बीच के मतभेद दूर हो जाएंगे। सिंगल लोगों को प्रेम में सोमवार को सफलता मिलने के प्रबल योग हैं।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 22
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- तेज स्पीड में कार न चलाएं।
  • उपाय- चने का दान करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

मंगल देव की कृपा से सिंगल जातकों को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी के साथ समय बिताने और ढेरों बातें करने से सिंह राशिवालों के रिश्ते में मजबूती आएगी।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 03
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- तेज स्पीड में बाइक न चलाएं।
  • उपाय- लाल रंग की मिठाई का दान करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

किसी तीसरे व्यक्ति के कारण कपल की शादीशुदा जिंदगी की खुशियों पर ग्रहण लग सकता है। जो लोग अपने प्रेम संबंध को शादी में बदलना चाहते हैं, ये दिन उनके हित में रहेगा। साथी से सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है।
  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 07
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- झूठ बोलने से बचें।
  • उपाय- घर में पौधे लगाएं।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

सिंगल लोगों को मंगल देव की कृपा से 30 जून को अपना सच्चा प्यार मिलने की संभावना है। विवाहित जातकों के रिश्तों में सुधार होगा और वो अपने साथी के साथ खुशी-खुशी समय बिताएंगे।
  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- किसी करीबों को पैसे उधार न दें।
  • उपाय- हनुमान चालीसा पढ़ें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

सिंगल जातकों की सच्चे प्यार की तलाश मंगल देव की कृपा से 30 जून को समाप्त होगी। अतीत के कुछ कड़वे पल शादीशुदा जातकों के रिश्ते को खराब कर सकते हैं।
  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- संपत्ति में निवेश करने से बचें।
  • उपाय- धन का दान करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सिंगल जातक किसी दोस्त के दिल में अपनी खास जगह बना सकते हैं। यदि आप इस रिश्ते को लेकर सजग रहेंगे तो ये संबंध शादी तक भी पहुंच सकता है। पुरानी बातें एक बार फिर शादीशुदा कपल के बीच दूरियां लाएंगी। यदि आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता खराब न हो तो बेहद संभलकर उनसे बातचीत करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 27
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- कार खरीदने से बचें।
  • उपाय- कंबल का दान करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जो लोग सिंगल हैं उन्हें अपने होने वाले पार्टनर से मुलाकात का अवसर नहीं मिलेगा। विवाहित जातकों का साथी उन पर दिल खोलकर प्यार बरसाएगा। उनका पूरा ध्यान आपके ऊपर होगा, जिसे देख आपको बहुत खुशी होगी। इसके अलावा एक बार फिर वो आपसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 29
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- बच्चों पर गुस्सा न करें।
  • उपाय- सेब का दान करें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों के साथी का मूड कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए उनके द्वारा कही गई हर बात को समझें और जल्दबाजी में कोई जवाब न दें। हाल के दिनों में जिन जातकों का रिश्ता टूटा है, उनके जीवन में मंगल देव की कृपा से 30 जून को एक बार फिर प्यार दस्तक दे सकता है।
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें और न ही गलत शब्दों का इस्तेमाल करें।
  • उपाय- चने की दाल का दान करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

सोमवार का दिन मीन राशिवालों के लिए प्यार भरा रहने वाला है। आपको खुश करने के लिए आपका पार्टनर कोई सरप्राइज दे सकता है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर के साथ अकेले में समय बिताने का प्लान करें। इससे रिश्ते में ताजगी आएगी।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 20
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- नकारात्मक चीजों से दूर रहें।
  • उपाय- खून का दान करें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: आज सुबह चंद्र ने रखा सिंह राशि में कदम, इन 3 राशियों का मालामाल होना तय डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---